HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Alert : Facebook ने कर लिया एक बड़ा सौदा ,अब ये कंपनी पढ़ेगी आपके मैसेज

Alert : Facebook ने कर लिया एक बड़ा सौदा ,अब ये कंपनी पढ़ेगी आपके मैसेज

टरनेट कंपनियां फ्री में सेवाएं देती हैं जो कि वास्तव में फ्री नहीं होती हैं। आपको भले ही लगता है कि आप फ्री में सेवाएं ले रहे हैं ,लेकिन हकीकत यह है कि आप सेवाओं के बदले उन्हें डाटा (अपनी जानकारी) दे रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इंटरनेट कंपनियां फ्री में सेवाएं देती हैं जो कि वास्तव में फ्री नहीं होती हैं। आपको भले ही लगता है कि आप फ्री में सेवाएं ले रहे हैं ,लेकिन हकीकत यह है कि आप सेवाओं के बदले उन्हें डाटा (अपनी जानकारी) दे रहे हैं।

पढ़ें :- WhatsApp का आया नया अपडेट, अब स्टेटस में कर सकेंगे लोगों को टैग

अब Facebook ने एक बड़ा सौदा कर लिया है। यह सौदा किसी सामान का नहीं, बल्कि आपके डाटा का है। Facebook ने नेटफ्लिक्स के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत प्राइवेट मैसेज के बदले डाटा का करार हुआ है। इस साझेदारी के तहत Facebook अपने मैसेंजर यूजर्स के निजी चैट का डाटा नेटफ्लिक्स (Netflix) को देगा और बदले में नेटफ्लिक्स (Netflix)  अपने यूजर्स का डाटा फेसबुक को देगा।

इसका खुलासा एक दस्तावेज के सामने आने के बाद हुआ है। इस खुलासा मेटा द्वारा अपने स्ट्रीमिंग व्यवसाय को बंद करने के फैसले के बीच हुआ है। पिछले साल अप्रैल में फेसबुक वॉच पर रेड टेबल टॉक जैसे मूल शो भी शामिल थे। मेटा ने स्ट्रीमिंग व्यवसाय को खत्म करने का निर्णय लिया था।

लीक डॉक्यूमेंट में दावा किया गया है कि फेसबुक और नेटफ्लिक्स (Netflix) के बीच यह सौदा 2013 में हुआ था। इससे पहले मेटा ने कहा था कि फेसबुक मैसेंजर (facebook messenger) के चैट एंड टू एंड इंक्रिप्डेट हैं। Netflix ने फेसबुक पर अपने विज्ञापन को 150 मिलियन प्रति डॉलर तक कर दिया है और यह साल 2019 से हो रहा है। माना जाता है कि Facebook Watch को बंद कराने के पीछे भी नेटफ्लिक्स (Netflix) का ही हाथ है।

पढ़ें :- आपके Facebook प्रोफाइल का कोई नहीं ले पाएगा कोई स्क्रीनशॉट, बस करें ये सेटिंग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...