1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Director Vasan Bala को Alia Bhatt ने दी बर्थडे की शुभकामनाएं, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Director Vasan Bala को Alia Bhatt ने दी बर्थडे की शुभकामनाएं, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने 'जिगरा' निर्देशक वसन बाला (Vasan Bala) को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। 'जिगरा' में अहम भूमिका निभाने वाली आलिया ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर वासन बाला की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने ‘जिगरा’ निर्देशक वसन बाला (Vasan Bala) को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। ‘जिगरा’ में अहम भूमिका निभाने वाली आलिया ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर वासन बाला (Vasan Bala) की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हमारे पसंदीदा जिगरा, वासन बाला को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको ढेर सारी खुशियाँ, धूप और केक की शुभकामनाएँ!!” वासन बाला द्वारा निर्देशित ‘जिगरा’ में वेदांग रैना भी हैं।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

फरवरी 2024 में, आलिया ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट से तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट को शेयर करते हुए, उन्होंने पहले उल्लेख किया, “जिगरा ओह… अबकी तेरी बारी हो @vedangraina और यह #JIGRA @vasanbala @swapsagram पर एक फिल्म रैप है। जल्द ही मिलते हैं। निर्देशक वासन बाला ने इससे पहले ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’, एक क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘पेडलर्स’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

‘जिगरा’ की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी। घोषणा वीडियो में दिखाया गया कि फिल्म एक बहन के अपने भाई के प्रति प्यार की कहानी है और कैसे वह उसकी रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती है। ‘जिगरा’ आलिया और वासन की पहली ऑन-स्क्रीन सहभागिता है। ‘जिगरा’ वेदांग की दूसरी फिल्म है, जिन्होंने पिछले साल जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से शुरुआत की थी।

 

पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...