1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. पुष्पा-2 द रूल के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन, 6:30 पर किया जाएगा रिलीज

पुष्पा-2 द रूल के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन, 6:30 पर किया जाएगा रिलीज

आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के फैन्स पुष्पा-2 द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार के निर्देशन में आ रही इस फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। दुनियाभर के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के फैन्स पुष्पा-2 द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुकुमार के निर्देशन में आ रही इस फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। दुनियाभर के फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

यह फिल्म पुष्पा के सीक्वल के तौर पर दर्शकों के सामने लाई जा रही है, जो 2021 में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फैन्स को जिस पल का इंतजार था वो आ गया है। इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा।

ट्रेलर पटना में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में रिलीज किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आइकॉन स्टार पहले ही पटना पहुंच चुके हैं। इस मौके पर अल्लू अर्जुन का जोरदार स्वागत किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

शहर के गांधी मैदान में एक भव्य ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्रू मेंबर पहले ही पटना पहुंच चुके हैं। ट्रेलर आज शाम 6:30 बजे रिलीज किया जाएगा। फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...