1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Aloo Methi ki sabji: सुबह की जल्दी में समझ नहीं आ रहा क्या बनाऊं तो ट्राई करें आलू मेथी की टेस्टी सब्जी, फटाफट बनकर होगी तैयार

Aloo Methi ki sabji: सुबह की जल्दी में समझ नहीं आ रहा क्या बनाऊं तो ट्राई करें आलू मेथी की टेस्टी सब्जी, फटाफट बनकर होगी तैयार

सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार रहती है। आपके पास इतने ढेर सारे ऑप्शन रहते है कि आप डेली बदल बदल की चीजों को  ट्राई कर सकते है। आज हम आपको आलू मेथी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप बच्चों को टिफिन में पराठे या फिर पूरी के साथ दे सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियों की भरमार रहती है। आपके पास इतने ढेर सारे ऑप्शन रहते है कि आप डेली बदल बदल की चीजों को  ट्राई कर सकते है। आज हम आपको आलू मेथी की सब्जी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप बच्चों को टिफिन में पराठे या फिर पूरी के साथ दे सकते है। या फिर इसे लंच या डिनर में रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है आलू मेथी की रेसिपी।

पढ़ें :- Bathua in winter : सर्दियों में बथुआ के पत्ते फिटनेस की गारंटी है , जानें खाने के तरीके

आलू मेथी बनाने के लिए सामग्री:

– आलू – 3 मध्यम आकार के (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
– ताजी मेथी पत्तियां – 2 कप (कटी हुई)
– तेल – 2 टेबलस्पून
– जीरा – 1/2 टीस्पून
– हरी मिर्च – 1-2 (कटी हुई)
– लहसुन – 3-4 कलियां (कद्दूकस की हुई)
– हल्दी पाउडर – 1/2 टीस्पून
– लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
– धनिया पाउडर – 1 टीस्पून
– अमचूर पाउडर – 1/2 टीस्पून (वैकल्पिक)
– नमक – स्वादानुसार

आलू मेथी बनाने का तरीका

1. मेथी पत्तियां तैयार करें:
– ताजी मेथी पत्तियों को धोकर बारीक काट लें।
– हल्का नमक डालकर 10 मिनट के लिए रखें और फिर निचोड़ लें ताकि कड़वाहट निकल जाए।

पढ़ें :- Til Gud Revdi : सर्दियों में बनाएं तिल की कुरकुरी रेवड़ी , सेहत और स्वाद से भरपूर

2. आलू पकाएं:
1. एक कड़ाही में तेल गरम करें।
2. इसमें जीरा डालें और चटकने दें।
3. लहसुन और हरी मिर्च डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
4. कटे हुए आलू डालें और हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, और धनिया पाउडर डालें।
5. आलू को ढककर मध्यम आंच पर 7-8 मिनट तक पकाएं, बीच-बीच में चलाते रहें।

3. मेथी डालें:
– जब आलू लगभग पक जाएं, तो मेथी पत्तियां डालें और अच्छे से मिलाएं।
– इसे ढककर 5-7 मिनट तक पकने दें ताकि मेथी और आलू का स्वाद मिल जाए।

4. अंतिम तड़का:
– नमक और अमचूर पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स करें।
– 2 मिनट तक और पकाएं।

5. परोसें:
– आलू मेथी तैयार है। इसे गरमागरम रोटी, पराठा या दाल-चावल के साथ परोसें। यह रेसिपी सादगी और स्वाद का बेहतरीन मेल है!

पढ़ें :- Sweet potato rabri : सर्दियों की खास मिठाई शकरकंद रबड़ी, ऊर्जा और फाइबर से भरपूर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...