1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Alumni Meet 2025 : केएम यादव, बोले-गुरु और शिष्य का रिश्ता आजीवन अटूट होता है, गुरु की डांट-डपट छात्र के भविष्य का करती है निर्माण

Alumni Meet 2025 : केएम यादव, बोले-गुरु और शिष्य का रिश्ता आजीवन अटूट होता है, गुरु की डांट-डपट छात्र के भविष्य का करती है निर्माण

गुरु और शिष्य का जो रिश्ता है वो आजीवन अटूट होता है,गुरु की डांट-डपट छात्र के भविष्य का निर्माण करती है। ये बात आज केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में पुरातन छात्र समिति के एल्युमनी मीट के दौरान पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष के. एम यादव ने कही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। गुरु और शिष्य का जो रिश्ता है वो आजीवन अटूट होता है,गुरु की डांट-डपट छात्र के भविष्य का निर्माण करती है। ये बात आज केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में पुरातन छात्र समिति के एल्युमनी मीट के दौरान पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष के. एम यादव ने कही।

पढ़ें :- विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन अधिनियम से ग्रामीण भारत को नई दिशा

मंच का संचालन करते हुए पूर्व शिक्षक जीपी ने यादव ने कहा हमारे छात्र बधाई के पात्र हैं, जो हर साल एल्युमनी मीट के करके सभी पूर्व शिक्षकों को एक मंच पर आने का मौका दे रहे हैं। इस अवसर पर हिंदी की टीचर शारदा अग्निहोत्री और इंग्लिश की टीचर सरस्वती जी ने मौजूद छात्रों के साथ अपने खट्टे – मीठे अनुभव साझा किये कि कैसे उन्हें हर बच्चों का भविष्य निर्माण स्वर्णिम किया जाये उसकी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

पढ़ें :- प्रशांत किशोर और प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई सीक्रेट मीटिंग, मीडिया ने किया सवाल तो दिया ये बड़ा बयान

इससे पूर्व खेल शिक्षक चरण सर ने छात्रों के साथ अल्प समय के लिए खो -खो खेलकर कहा की अगली बार ज़ब छात्र मिलें तो सारे बच्चों का पेट अंदर रहना चाहिए, क्योंकि मोटापा से ही रोगों की शुरुआत होती है। इस मौके पर अंजार सिद्दीकी, श्वतेता सिंह, कुमुद लाल,बलबीर नेगी, योगेश, फैसल, गौरव, अमित, अजहर,पंकज, अरशद, अजय, धनंजय, अर्पित, शशांक, निर्मल, शुभ पाण्डेय, सहित कई छात्र -छात्राये उपस्थित हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...