साउथ फिल्म एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने उन्हें प्रपोज कर सरप्राइज दिया और घुटनों पर बैठकर उन्हें रिंग पहनाई और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है।
Marriage of South actress Amala Paul: साउथ फिल्म एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके बॉयफ्रेंड जगत देसाई ने उन्हें प्रपोज कर सरप्राइज दिया और घुटनों पर बैठकर उन्हें रिंग पहनाई और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है।
वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमाला काफी खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने टू पीस वियर पहना हुआ है। ट्यूब टॉप और मैचिंग बॉटम खुले बाल और लाइट ज्वैलरी में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Actress Esha Gupta Hot Photos: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने बिकनी पहन कर पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तस्वीरें देख फैंस के छुटे पसीने
वहीं उनके बॉयफ्रेंड जगत कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ने बर्थडे लोकेशन पर ही रिंग एक्सचेंज की है। इस दौरान जगत ने उनके लिए और भी सरप्राइज प्लान किए होते हैं।
View this post on Instagram
जगत भी डांस करते हैं और अपनी होने वाली पत्नी को भी डांस फ्लोर पर ले जाते हैं। अमाला ने इन खूबसूरत पलों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है वहीं कपल की तस्वीरें देख फैन्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं एक ने लिखा मेड फॉर ईच अदर तो दूसरे ने लिखा हैप्पी फॉर यू।