1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से होगी शुरू, 9 अगस्त तक भक्त कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से होगी शुरू, 9 अगस्त तक भक्त कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की डेट आ चुकी है। इस साल की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) और जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu and Kashmir Administration) ने यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रीनगर। बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की डेट आ चुकी है। इस साल की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) और जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu and Kashmir Administration) ने यात्रा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार सरकार और प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर खास इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) तक पहुंचने के लिए दो मुख्य मार्ग हैं। पहलगाम मार्ग (लगभग 48 किलोमीटर) – यह थोड़ा लंबा लेकिन आसान मार्ग है, इसलिए ज्यादातर श्रद्धालु इसे चुनते हैं। दूसरा रास्ता है बालटाल मार्ग (लगभग 14 किलोमीटर) – यह छोटा लेकिन कठिन मार्ग है, जो अधिक चढ़ाई वाला है और शारीरिक रूप से मजबूत यात्रियों के लिए उपयुक्त माना जाता है।

सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

सरकार और श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने की व्यवस्था के लिए कई लंगर लगाए जाएंगे। हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध होगी, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और बीमार श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

पिछले साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन होगा। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन देशभर के चुनिंदा बैंकों की शाखाओं में किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा।

बैठक में लिए गए अहम फैसले

यात्रा की तैयारियों को लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। अगर आप बाबा बर्फानी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन कराएं और इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बनें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...