यूपी के अंबेडकरनगर जिले में थाना अहिरौली के अंतर्गत एक घटना घटित हुई है। पीड़ित अनिल कुमार मीणा ने थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह उत्तर रेलवे में की मैन के पद पर कटेहरी गैंग नंबर 32 में कार्यरत हैं। पीड़ित ने बताया है कि वह अपने कमरे से बाजार अपने घरेलू सामान लेने जा रहा था, तभी रमाकांत यादव और राम तीरथ ने उन पर जाति सूचक टिप्पणी की और मारपीट करने लगे।
अंबेडकरनगर । यूपी के अंबेडकरनगर जिले में थाना अहिरौली के अंतर्गत एक घटना घटित हुई है। पीड़ित अनिल कुमार मीणा ने थानाध्यक्ष को एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह उत्तर रेलवे में की मैन के पद पर कटेहरी गैंग नंबर 32 में कार्यरत हैं। पीड़ित ने बताया है कि वह अपने कमरे से बाजार अपने घरेलू सामान लेने जा रहा था, तभी रमाकांत यादव और राम तीरथ ने उन पर जाति सूचक टिप्पणी की और मारपीट करने लगे।
पीड़ित ने बताया है कि रमाकांत यादव ने उनका गला दबा दिया और कहा कि वह उन्हें मार डालेंगे। पीड़ित ने बताया है कि उन्हें लाठी डंडों से बहुत मारा गया । जब उन्होंने गुहार लगाई तो मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव किया। पीड़ित ने बताया है कि वह काफी डरे हुए हैं । उन्हें लगता है कि आरोपियों द्वारा उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित की जा सकती है। पीड़ित की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की एससी एसटी अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पीड़ित ने कहा है कि वह आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो । पीड़ित ने कहा कि उसे न्याय की आस में दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है।