हॉलिवुड स्टार एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) अपने केस के कारण पूरी दुनिया में चर्चाओं का कारण बने हुए हैं। दरअसल, एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) ने अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस दर्ज किया है।
Hollywood news: हॉलिवुड स्टार एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) अपने केस के कारण पूरी दुनिया में चर्चाओं का कारण बने हुए हैं। दरअसल, एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) ने अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस दर्ज किया है।
इस मामले की सुनवाई सचल रही है। वहीं जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनके गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद अब एंबर हर्ड (Amber Heard) और उनकी तरफ से पेश होने वाले गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
आपको बता दें, गुरुवार को एंबर जब बयान देने आईं तो अपने साथ हुई यौन हिंसा की घटनाएं बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं। शादी के सिर्फ एक महीने बाद हुई हिंसा एंबर हर्ड ने बताया कि उनके पूर्व पति जॉनी डेप ने यौन हिंसा करने के अलावा उन्हें धमाकाया था कि वह टूटी हुई बोतल से उनका चेहरा बिगाड़ देंगे। एंबर के मुताबिक यह घटना उनकी शादी के सिर्फ एक महीने बाद की है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: 'भाबीजी घर पर हैं!' के राइटर मनोज संतोषी की हालत गंभीर, कविता कौशिक ने शेयर किया वीडियो
दूसरे दिन बयान देते हुए एंबर ने अपने साथ हिंसा की कई घटनाएं कोर्ट के सामने बताईं। ये घटनाएं मार्च 2015 में ऑस्ट्रेलिया में घटित हुई थीं जब जॉनी डेप अपनी फेमस सीरीज ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ की पांचवी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
‘ एंबर ने अपने बयान में कहा, ‘उसने (जॉनी डेप) ने मेरे ऊपर शराब की बोतल फेंकी। शुक्र था कि मैं उससे बच गई। जॉनी मेरे ऊपर लगातार सोडा, बीयर की बोतलें फेंक रहे थे। जॉनी मेरे ऊपर चीख रहे थे कि मैंने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह टूटी हुई बोतल से मेरा चेहरा खराब कर देंगे।’ रोते हुए एंबर हर्ट ने बताया कि इसके बाद जॉनी ने इसके बाद उनका नाइटगाउन फाड़ दिया और बोतल के जरिए उन पर यौन हमला किया।