HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के ठिकाने की अमेरिका ने दी जानकारी; मुंबई पुलिस प्रत्यर्पण की तैयारी में जुटी

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के ठिकाने की अमेरिका ने दी जानकारी; मुंबई पुलिस प्रत्यर्पण की तैयारी में जुटी

Anmol Bishnoi News : देश में पिछले कुछ महीनों में सामने आयी आपराधिक घटनाओं में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का नाम सामने आता रहा है। जिसके बाद इस गैंग पर लगाम कसने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में अमेरिका की ओर से लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) की अहम जानकारी मुंबई पुलिस को दी गयी है। वहीं, अब पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण (Extradition) के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Anmol Bishnoi News : देश में पिछले कुछ महीनों में सामने आयी आपराधिक घटनाओं में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का नाम सामने आता रहा है। जिसके बाद इस गैंग पर लगाम कसने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में अमेरिका की ओर से लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) की अहम जानकारी मुंबई पुलिस को दी गयी है। वहीं, अब पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण (Extradition) के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

दरअसल, अमेरिकी अधिकारियों (American officials) ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई (25) की उनके देश में मौजूदगी के बारे में जानकारी दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अनमोल यूएस में ही छिपा है और इसको लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस को भी सचेत कर दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने भी एक स्पेशल अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

रिपोर्ट के अनुसार, 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अदालत के सामने पेश होकर बताया कि वह सलमान खान (Salman Khan) के घर गोलीबारी (Firing) मामले के संबंध में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहते हैं। लॉरेंस के सलाखों के पीछे होने के कारण अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी सहित कई अन्य प्रमुख गतिविधियां अनमोल की ओर से किए जाने का आरोप है।

बता दें कि एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख का इनाम रखा है। अनमोल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने में भी शामिल था। उसी ने आरोपियों को कथित तौर पर हथियार और अन्य सहायता दी थी। एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। आरोप है कि अनमोल ने ही गोली चलाने वाले से बात की थी। अनमोल पर 18 मामले दर्ज है।

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...