HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा के WhatsApp स्टेटस ने चौंकाया, लिखा था ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा’

अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा के WhatsApp स्टेटस ने चौंकाया, लिखा था ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा’

यूपी (UP) के अमेठी जिले (Amethi District) में हत्याकांड से जुड़ी शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) को अरेस्ट कर लिया है। चंदन ने अकेले ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। मृतक पूनम और आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा सामने आ रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अमेठी । यूपी (UP) के अमेठी जिले (Amethi District) में हत्याकांड से जुड़ी शुक्रवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) को अरेस्ट कर लिया है। चंदन ने अकेले ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। मृतक पूनम और आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा सामने आ रही है। चंदन वर्मा (Chandan Verma) ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था। चंदन वर्मा (Chandan Verma) का भी आत्महत्या (Commit Suicide) करने का इरादा था।अमेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma)  का परिवार फरार हो गया है। चंदन के घर पर ताला लगाकर परिवार कहीं निकल गए हैं।

पढ़ें :- Lucknow News : इंदिरा डैम पर युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्म​हत्या, पुलिस तफ्तीश में जुटी

इस बीच चंदन वर्मा (Chandan Verma) के व्हाट्स ऐप स्टेटस ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा। आरोपी अकेले ही बुलेट चलाकर रायबरेली से अमेठी के कस्बे तक आया था। घटना के पहले वह अहोरवा भवानी धाम दर्शन करने गया था। आरोपी दर्शन करने के बाद शिक्षक के घर पहुंचा और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वह गुरुवार शाम अकेले ही बुलेट से टीचर सुनील कुमार के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। फिर दरवाजा खुलने पर वह 32 बोर की अवैध पिस्टल से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार वारदात के बाद आरोपी खुद भी गोली मार कर आत्महत्या करना चाहता था। आरोपी ने अपने फोन के स्टेटस पर भी लगाया हुआ था कि पांच हत्याएं होंगी। पुलिस ने आरोपी चंदन के व्हाट्सएप से खुलासा करते हुए बताया कि उसने 12 सितंबर को अबाउट मी में लिखा था कि 5 लोग मरेंगे। यानी टीचर सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम और दो बेटियों की हत्या के बाद चंदन खुद को भी मारना चाहता था। सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा को उठाया है और किसी अनजान जगह पूछताछ जारी है।

कौन है चंदन वर्मा जिसका हत्याकांड में आया नाम?

पढ़ें :- समय पूरा होने के सात महीने बाद भी नहीं हो सका जल जीवन मिशन का काम पूरा...जयराम रमेश का पीएम मोदी पर निशाना

मृतक सुनील कुमार की पत्नी मृतका पूनम भारती ने कुछ दिनों पहले ही रायबरेली में चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। तब पुलिस ने चंदन वर्मा (Chandan Verma) को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था। अब जब सुनील कुमार समेत उनके पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया गया है तो पुलिस चंदन के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। बता दें कि चंदन रायबरेली के तीलिया कोट मोहल्ले में किराए पर रहता था। जिस दिन सुनील की पत्नी पूनम ने चंदन के ऊपर आरोप लगाया था, उससे अगले दिन ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, मृतक सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती ने चंदन के ऊपर आरोप लगाया था की 18 अगस्त के दिन वह अपने बच्चों की दवाई लेने गई थी। इस दौरान चंदन ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो चंदन ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की। इस दौरान गालियां दी और जाति सूचक शब्द भी बोले।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...