1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Amitabh Bachchan ने अपनी पोस्ट के लिए फैन्स से मांगी मांफी, कहा- अबतक भाग ही रहे हैं …

Amitabh Bachchan ने अपनी पोस्ट के लिए फैन्स से मांगी मांफी, कहा- अबतक भाग ही रहे हैं …

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन बीते दिनों अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भागते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा था, 'काम के लिए अभी भी भाग रहा हूं।'

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बीते दिनों अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भागते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा था, ‘काम के लिए अभी भी भाग रहा हूं।’

पढ़ें :- उर्वशी रौतेला ने सऊदी अरब में रचा इतिहास, ‘कसूर 2’ और रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार का जलवा

इसके बाद बिग बी ने कुछ समय के बाद वहीं वीडियो दोबारा शेयर किया, और कैप्शन में लिखा- ‘अग्निपथ से अबतक भाग ही रहे हैं। काम के लिए अग्निपथ से लेकर अब तक भाग रहा हूं।’ वहीं बिग बी के इस वीडियो के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

फैंस इस वीडियो पर कमेंट करने लगे और कहने लगे कि सर ये वीडियो फिल्म ‘अकेला’ का है ‘अग्निपथ’ का नहीं। वहीं जब बिग बी को अपनी इस चूक का पता चला तो उन्होंने फौरन इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपनी इस गलती की माफी मांग ली।

बिग बी ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘माफ करें। ‘अग्निपथ’ से भागते हुए जो फोटो मैंने पोस्ट शेयर किया था, वह गलत है। यह ‘अकेला’ फिल्म की है। शुभचिंतकों का धन्यवाद।’

पढ़ें :- Dhurandhar Movie: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह ​भी फिल्म धुरंधर का बज रहा डंका, पुष्पा 2 और छावा का तोड़ा रिकॉर्ड

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...