HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमरोहा:राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित पांच लोगो पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज।

अमरोहा:राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित पांच लोगो पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज।

राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी से विधायक रहे अशफ़ाक अली खां सहित पांच लोगों पर हसनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।क्षेत्रीय अध्यक्ष पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप है।

By रूपक त्यागी 
Updated Date

जनपद अमरोहा की थाना हसनपुर पुलिस ने रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित पांच लोगों पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है, मुकदमा एडीजी जॉन बरेली के आदेश के बाद दर्ज किया गया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष और पूर्व सपा विधायक अशफाक अली सहित पांच लोगों के खिलाफ पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि हसनपुर थाना इलाके के मनोटा पुल के पास उसके साथ कुछ लोगो द्वारा छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर मारपीट भी की गई,जिसकी शिकायत हसनपुर पुलिस से की गई थी, लेकिन हसनपुर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई,जिसके बाद पीड़िता ने एडीजी जोन बरेली के समक्ष पेश होकर अपनी आपबीती सुनाई,जिसके बाद एडीजी ज़ोन बरेली ने हसनपुर थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को निर्देशित किया,एडीजी ज़ोन बरेली के निर्देशन के बाद थाना हसनपुर पुलिस ने रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष और पूर्व की सपा सरकार में विधायक रहे अशफाक अली सहित पांच लोगों पर धारा 147,423 , 504, 506, 354 ,395 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,इस मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए।कुछ लोग झूठा फंसाने की कोशिश कर रहे हैं पुलिस की जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

रिपोर्ट:- जितेंद्र कुमार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...