1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Andhra Pradesh Temple Accident: आंध्र प्रदेश के सिंहाचलम मंदिर की दीवार गिरने से सात श्रद्धालुओं की मौत, सीएम नायडू ने जताया शोक

Andhra Pradesh Temple Accident: आंध्र प्रदेश के सिंहाचलम मंदिर की दीवार गिरने से सात श्रद्धालुओं की मौत, सीएम नायडू ने जताया शोक

विशाखापट्नम के प्रमुख मंदिरों में से एक है।Andhra Pradesh Temple Accident: आंध्र प्रदेश में विशाखापट्नम के प्रमुख मंदिरों में से एक प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर (सिंहाचलम मंदिर) में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ‘चंदनोत्सवम्’ के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी थी। इस दौरान भारी बारिश के कारण एक दीवार कतार मार्ग के पास स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अचानक ढह गई। जिसमें दबकर सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। राज्य के सीएम चन्द्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Andhra Pradesh Temple Accident: आंध्र प्रदेश में विशाखापट्नम के प्रमुख मंदिरों में से एक प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर (सिंहाचलम मंदिर) में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ‘चंदनोत्सवम्’ के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी थी। इस दौरान भारी बारिश के कारण एक दीवार कतार मार्ग के पास स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अचानक ढह गई। जिसमें दबकर सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। राज्य के सीएम एन चन्द्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

पढ़ें :- Andhra Pradesh Blast: अनाकापल्ली जिले में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका; 8 लोगों की मौत, कई घायल

श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम चन्द्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से सात श्रद्धालुओं की मौत से मैं बहुत दुखी हूँ। भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। मैंने वहां के हालात के बारे में जिला कलेक्टर और एसपी से बात की है। मैंने घायलों को इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। मैं समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रहा हूँ।” यह घटना तड़के करीब 2:30 बजे की बतायी जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगलापुडी अनीता ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “श्रद्धालु 300 रुपये के विशेष दर्शन टिकट के साथ कतार में खड़े थे। दीवार बारिश के कारण पानी से भीग चुकी थी और कमजोर हो चुकी थी।” बताया जा रहा है कि दीवार नई बनी थी और बारिश के चलते मिट्टी ढीली हो जाने से यह हादसा हुआ। वहीं, NDRF और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...