1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ऑपरेशन सिंदूर पर ए​क और सच आया सामने, पाकिस्तान नहीं गिरा पाये राफेल जेट,तकनीकी खराबी से आये थे फाल्ट

ऑपरेशन सिंदूर पर ए​क और सच आया सामने, पाकिस्तान नहीं गिरा पाये राफेल जेट,तकनीकी खराबी से आये थे फाल्ट

अब आपॅरेशन सिंदूर पर एक और सच सामने आया है। रफेल जेट पर बड़े खुलासे की बात सामने आ रही है। बताते चले कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी सही जानकारी। बताते चले कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के दावों पर से अब पूरी तरह से पर्दा हट गया है।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। अब आपॅरेशन सिंदूर पर एक और सच सामने आया है। रफेल जेट पर बड़े खुलासे की बात सामने आ रही है। बताते चले कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के दावे पर अब कंपनी ने दी सही जानकारी। बताते चले कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के दावों पर से अब पूरी तरह से पर्दा हट गया है। राफेल जेट निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने खुद ही बताया कि भारत ने कोई राफेल जेट नहीं खोया, सिर्फ एक तकनीकी खराबी हुई थी। भारतीय रक्षा सचिव ने भी पाकिस्तान के दावे को गलत बताया है। राफेल फाइटर जेट बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कंपनी के शेयर के दामों में उतार-चढ़ाव चल रहे हैं।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

जानकारी के हिसाब से मंगलवार को डसॉल्ट एविएशन कारोबार में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन कुछ ही मिनटों में शेयर फिर से रफ्तार पकड़ने लगा। पेरिस स्टॉक एक्सचेंज पर आज यह शेयर हल्की बढ़त के साथ 297.20 यूरो पर चल रहा है। जबकि पिछले एक महीने में राफेल जेट निर्माता के शेयर में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच, पाकिस्तान के उस दावे पर भी स्थिति साफ हो गई है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के राफेल जेट गिराए गए थे। पाकिस्तान ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के राफेल जेट को निशाना बनाया गया था।

असली बात तो अब पता चली है जीहां डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। फ्रांसीसी वेबसाइट एवियन डी चेस के मुताबिक, ट्रैपियर ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने कोई राफेल जेट नहीं खोया। हां, एक जेट के साथ तकनीकी खराबी जरूर हुई थी, लेकिन यह दुश्मन की किसी कार्रवाई की वजह से नहीं था। ट्रैपियर ने बताया कि यह घटना एक टेस्टिंग मिशन के दौरान 12,000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर हुई थी, जिसमें कोई दुश्मन या शत्रुतापूर्ण रडार संपर्क शामिल नहीं था। इसके अलावा, भारतीय रक्षा सचिव आर.के. सिंह ने भी नेटवर्क 18 के साथ बातचीत में इस बात को गलत बताया कि भारत ने चार दिन के संघर्ष में कोई राफेल जेट नहीं खोया। उन्होंने साफ किया कि ये दावे बेबुनियाद हैं और भारत का रक्षा तंत्र पूरी तरह मजबूत है। अब तो आप भी जान गये न कि हमारा रक्षा तंत्र पूरी तरह से ताकतवर है, और सुरक्षित अभेद और मजबूत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...