1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवर-उल-हक के नाम पर लगी मुहर, राष्ट्रपति अल्वी को भेजी गई सिफारिश

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवर-उल-हक के नाम पर लगी मुहर, राष्ट्रपति अल्वी को भेजी गई सिफारिश

पाकिस्तान के पीएमओ कार्यालय ने इसके बारे में एक बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि निवर्तमान पीएम शहबाज़ और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी को सलाह भेजी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर जारी मंथन के बीच अनवर-उल-हक के नाम पर मुहर लगी है। उन्हें देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है। इससे पहले निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज के बीच इसको लेकर घंटों मंथन चला।

पढ़ें :- Big Terrorist Attack in Balochistan : बस से उतारकर लोगों को गोलियों से भूना, 11 की मौत

इसके बाद अनवर-उल-हक के नाम पर सहमति बनी। पाकिस्तान के पीएमओ कार्यालय ने इसके बारे में एक बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि निवर्तमान पीएम शहबाज़ और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी को सलाह भेजी है। बता दें कि अनवर उल हक बलूचिस्तान से आते हैं। गौरतलब है कि अनवर-उल-हक काकर बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) से विधायक हैं।

बता दें कि 9 अगस्त को संसद के भंग होने के साथ ही शहबाज शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। ऐसे में शनिवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के चुने जाने की आखिरी तारीख थी। इससे पहले शहबाज शरीफ और राजा रियाज के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री तय करने को लेकर कई बैठकों का दौर चला। उधर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पत्र लिखकर जल्द से जल्द नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा था, जिस पर शहबाज शरीफ ने थोड़ी नाराजगी भी दिखाई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...