HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. कहीं मुंह धोने के बाद तौलिए से पोछ कर आप भी तो नहीं कर रही हैं ये गलतियां

कहीं मुंह धोने के बाद तौलिए से पोछ कर आप भी तो नहीं कर रही हैं ये गलतियां

कुछ ऐसी गलतियां जिन्हें हम अनजाने में डेली करते है। जैसे मुंह को धोने के बाद इस्तेमाल किया जाने वाला तौलिया जिससे मुंह पोछते है। कई बार हम ध्यान नहीं देते और गंदे तौलिए से ही मुंह पोछ लेते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

त्वचा को हेल्दी और ग्लोईंग बनाए रखने के लिए महिलाएं पता नहीं क्या क्या जतन करती है। महंगे से महंगे प्रोडक्ट यूज करती है। इसके बावजूद स्किन में कई दिक्कतें होती रहती हैं। ऐसे में ये समझना मुश्किल हो जाता है आखिर स्किन प्राब्लम की वजह क्या है। हो सकता है कहीं न कहीं कुछ गलतियां को सुधारने की जरुरत वरना स्किन खराब हो सकती है।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन

कुछ ऐसी गलतियां जिन्हें हम अनजाने में डेली करते है। जैसे मुंह को धोने के बाद इस्तेमाल किया जाने वाला तौलिया जिससे मुंह पोछते है। कई बार हम ध्यान नहीं देते और गंदे तौलिए से ही मुंह पोछ लेते है।

जानते हुए की तौलिया गंदा के बावजूद इसके रोज उसी तौलिया से मुंह को पोछने के काम में लाते हैं। जिससे कई स्किन प्राबल्म्स को न्यौता देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तौलिए में ई.कोली जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए जाते है।

जब गंदे तौलिए का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है तो बैक्टीरिया स्किन में एंट्री ले लेते है। तौलिए की खुरदरी बनावट भी त्वचा कोनुकसान पहुंचाने का काम करता है। क्योंकि चेहरा पोछते समय तौलिए से त्वचा को रगड़ते है।

इसकी वजह से त्वचा पर छोटी-छोटी दरारें पड़ सकती हैं और कोई दीर्घकालिक क्षति हो सकती हैं. तौलिए का इस्तेमाल आपको इसलिए भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये आपकी स्किन पर मौजूद नेचुरल ऑयल को रिमूव कर सकता है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो सकती हैं। चेहरे को पोंछने के लिए हमेशा सॉफ्ट टॉवल या कपड़े का इस्तेमाल करें और रगड़ने के बजाय थप-थप करके सुखाएं।

पढ़ें :- अगर आप भी चेहरे पर लगाती हैं डेली एलोवेरा जेल, कौन सी स्किन टाइप को कितनी बार लगाना चाहिए, जान लें ये जरुरी बातें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...