बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस के पैर पर फ्रैक्चर हो गया. चलिए जानते हैं, आखिर उन्हें हुआ क्या है. दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की एक वीडियो सामने आई है
Aruna Irani’s leg fractured: बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस के पैर पर फ्रैक्चर हो गया. चलिए जानते हैं, आखिर उन्हें हुआ क्या है. दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें वो हॉस्पिटल में नजर आ रही है और उन्होंने मरीज के कपड़े भी पहने हुए है, साथ ही चेहरे पर मास्क भी लगाया है.
इस दौरान एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर बैठी हुई हैं और उन्होंने बैसाखी भी पकड़ी हुई है. एक्ट्रेस की हालत ठीक नहीं लग रही है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई और वो गाना भी गुनगुना रही हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि एक्ट्रेस की ऐसी हालत कैसे हुए है. तो बता दें कि उनका साथ दो हफ्ते पहले बैंकॉक में एक हादसा हो गया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि करीब 2 हफ्ते पहले अरुणा ईरानी बैंकॉक में गिर गई थीं. जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट हुआ और फिर वो व्हीलचेयर और बैसाखी पर आ गईं. थोड़ा रिकवर करने के बाद एक्ट्रेस वापस भारत लौटी है और अब मुंबई के एक्सपर्ट डॉक्टर्स से अपना इलाज करवा रही हैं. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस जल्द उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही एक गुजराती फिल्म में नजर आने वाली है. हालांकि फिल्म का क्या नाम है, उसे लेकर जानकारी अभी सामने नहीं आई है.