HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जेल से रिहा होते ही दहाड़े अरविंद केजरीवाल, बोले-मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है समर्पित

जेल से रिहा होते ही दहाड़े अरविंद केजरीवाल, बोले-मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए है समर्पित

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम 156 दिनों बाद सीएम अरविंद  केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। जेल से बाहर आकर केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं बाहर आया हूं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम 156 दिनों बाद सीएम अरविंद  केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। जेल से बाहर आकर केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से मैं बाहर आया हूं। लाखों लोगों ने मेरे लिए दुआ की थी, उन लोगों की दुआओं की वजह से आज बाहर आया हूं। उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा में प्रार्थना की। केजरीवाल ने कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जेल मेरा हौसला नहीं तोड़ पाई।

पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह

केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जैसे ऊपरवाले ने अभी तक मुझे ताकत दी, ऐसे ही भगवान मुझे रास्ता दिखाता रहे, मैं देश की सेवा करता रहूं और जितनी राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को बांटने और कमजोर करने का काम कर रही हैं, मैं जिंदगी भर उनके खिलाफ लड़ता रहूं। दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है। बहुत बड़े-बड़े संघर्ष किए, जिंदगी में बहुत मुसीबतें झेली हैं लेकिन हर कदम पर भगवान ने मेरा साथ दिया। ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया क्योंकि मैं सच्चा था, मैं सही था।

पढ़ें :- छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की है विशेष तैयारी, 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे 1000 छठ घाट : सीएम आतिशी

आज देश को कुछ राष्ट्र विरोधी ताक़तें कमज़ोर करने में लगी हैं। ये राष्ट्र विरोधी ताक़तें भाई को भाई से लड़ाने, जजों को डराने, Election Commission, ED-CBI पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रही हैं। मेरा क़सूर ये था कि मैं इन राष्ट्र विरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ा। मैं पहले भी राष्ट्र विरोधी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ा था, आगे भी लड़ता रहूँगा।

‘बता दें कि फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनाया है।  दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था। तब बहस के दौरान सीबीआई और केजरीवाल ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं थीं।

बताते चलें​ कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार गिरफ्तार किया। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था। आज 13 सितंबर को केजरीवाल की रिहाई हो गई। केजरीवाल कुल 156 दिन जेल में रहे।

 

पढ़ें :- फरवरी में सरकार बनते ही सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा...केजरीवाल का बड़ा दावा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...