1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. ये गाने सुनते ही आप भगवान शिव की भक्ति में जाएँगे डूब ,भूलकर भी मिस न करें

ये गाने सुनते ही आप भगवान शिव की भक्ति में जाएँगे डूब ,भूलकर भी मिस न करें

सावन को बहुत पवित्र महीना माना जाता  है।  इस महीने में भगवान की शिव की पूजा अर्चना की जाती  है। सावन के महीना का प्रत्येक सोमवार का बहुत महत्व होता है। इस  दिन लोग भगवान शिव का व्रत रखते हैं। जो लोग व्रत नही रह पाते हैं वो लोग पूरा महीना लहसुन और प्याज का सेवन नही करते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसे भक्ति गाने बताएँगे जिसे सुनने के बाद आपका मन शांत रहेगा। आपके के मन में  कोई गलत विचार नही आएगा।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Bhakti song in sawan : सावन को बहुत पवित्र महीना माना जाता  है।  इस महीने में भगवान की शिव की पूजा अर्चना की जाती  है। सावन के महीना का प्रत्येक सोमवार का बहुत महत्व होता है। इस  दिन लोग भगवान शिव का व्रत रखते हैं। जो लोग व्रत नही रह पाते हैं वो लोग पूरा महीना लहसुन और प्याज का सेवन नही करते हैं। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ ऐसे भक्ति गाने बताएँगे जिसे सुनने के बाद आपका मन शांत रहेगा। आपके के मन में  कोई गलत विचार नही आएगा।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

1 मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

इस गाने को अनुराधा पोडवाल ने गाया है । ये गाना आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं वो चाहे जिस  उम्र के हो।

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा।

2 सजा दो घर को गुलशन सा

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट

सजा दो घर को गुलशन सा

सजा दो घर को गुलशन सा

मेरे भोलेनाथ आये है

लगी कुटिया भी दुल्हन सी

मेरे भोलेनाथ आये है

पखारो इनके चरणों को

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

बहाकर प्रेम की गंगा

बिछा दो अपनी पलकों को

मेरे भोलेनाथ आये है……..

3 सजे है अंबर सजी है धरतीसजे है अंबर सजी है धरती

सजी पुरी आकाश जी

गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी

पढ़ें :- 'अपनी माटी-अपनी शान' टीम के भव्य पारिवारिक समागम में दिखा 'परंपरा,परिवार और पहचान' का सशक्त संगम

घुंघट में चंदा सी लगे मेरी मैया पार्वती

मन मोहक सा रूप है लगे मेरे भोलेनाथ की

मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी

गौरा जी को लेने आये मेरे भोलेनाथ जी

सजे है काशी सजी उज्जैनी

सजी पुरी कैलाश जी…..

4 हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ 

शिव नाम से हैं जगत में उजाला
हरी भक्तो के हैं मैं में शिवाला

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मैं बेल पतरी, जीवन भी अरपन कर दू
हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मैं बेल पतरी, जीवन भी अर्पण कर दू …

5  शिव शंकर को जिसने पूजा

शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो

6 लागी मेरी तेरे संग लगी मेरे शंकरा

ओ बाबा तेरी क्या ही बात है
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है
ओ दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं करदूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने मेरी साड़ी जिंदगी सधी है

7 सावन की रूत है आ जा माँ

इस गाना को सोनू निगम ने गाया है। ये गाना आज भी उतना लोकप्रिय है जितना कि जब रिलीज हुआ था ।

सावन की रुत है आजा माँ,हम झूला तुझे झुलाये गे,
फूलो से सजाये गे तुझको मेहँदी हाथो में लगाएंगे,

कोई भेट करे गा चुनरी कोई पहनायेगा चूड़ी,
माथे पे लगाएगा माँ कोई भक्त तिलक सिंदूरी,
कोई लिए खड़ा है पायल लाया है कोई कंगना,
जिन राहो से आएंगे माँ तू भक्तो के अंगना,
हम पलके वहा विशायेगे,
सावन की रुत है आजा माँ,

 

 

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...