HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Asani cyclone : चक्रवाती तूफान असानी ने बंगाल में दिया दस्तक, आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू

Asani cyclone : चक्रवाती तूफान असानी ने बंगाल में दिया दस्तक, आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान असानी ने दस्तक दे दिया है। चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Asani cyclone : पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान असानी ने दस्तक दे दिया है। चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर इसके असर को देखते हुए तीनों राज्यों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।असानी चक्रवाती तूफान के प्रभाव से महानगर,हावड़ा, हुगली उत्तर 24 परगना के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार की सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी-मध्य इलाकों में चक्रवात ‘असानी’ ने गंभीर रूप ले लिया है। रविवार शाम से ये भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

तेज हवाओं ​के चलते भारी बारिश की आशंका है। अगले 24 घंटे भारी गुजरने वाले है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, उससे लग रहा है कि ये तूफान पूर्वी तट के समानांतर चलेगा और ओडिशा व आंध्र प्रदेश को छूते हुए निकल जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...