20th ASEAN Summit: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India summit) में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच गए। इस दौरान शिखर सम्मेलन पीएम मोदी ने शानदार आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो (Indonesian President Joko Widodo) का अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली हमारा मंत्र है। हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है।
20th ASEAN Summit: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India summit) में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंच गए। इस दौरान शिखर सम्मेलन पीएम मोदी ने शानदार आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो (Indonesian President Joko Widodo) का अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली हमारा मंत्र है। हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है।
इससे पहले जकार्ता हवाईअड्डे (Jakarta Airport) पर प्रवासी भारतीयों (Overseas Indians) ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि, बूढ़े-बच्चे भी एकत्रित हुए। लोग मोदी-मोदी और भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए। जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (20th ASEAN-India Summit) के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति अहम है। भारत और आसियान के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली हमारा मंत्र है। हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है।
पीएम मोदी ने कहा कि आसियान और भारत की साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए वह इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो (Indonesian President Joko Widodo) का अभिनंदन करते हैं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। उन्हें विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।