1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ के लिए आशुतोष राणा अपनी आवाज़ देकर बने दमदार नैरेटर

‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ के लिए आशुतोष राणा अपनी आवाज़ देकर बने दमदार नैरेटर

सालों से पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) की कहानी ज़्यादातर उनकी मशहूर प्रेमकथा राजकुमारी संयोगिता के साथ के इर्द-गिर्द ही सुनाई जाती रही है। लेकिन अब सोनी एंटरटेनमेंट की जो नई सीरीज़ चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) आने वाली है, वो इस नज़रिए को बदलने वाली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। सालों से पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) की कहानी ज़्यादातर उनकी मशहूर प्रेमकथा राजकुमारी संयोगिता के साथ के इर्द-गिर्द ही सुनाई जाती रही है। लेकिन अब सोनी एंटरटेनमेंट की जो नई सीरीज़ चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) आने वाली है, वो इस नज़रिए को बदलने वाली है। इस बार फोकस होगा उस योद्धा सम्राट पर, जिसकी बहादुरी, तेज़ दिमाग़ और बेमिसाल सैन्य रणनीति ने 12वीं सदी में इतिहास रच दिया था। शो में दिखाया जाएगा वो ऐतिहासिक मोड़, जब पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan)  ने मोहम्मद गौरी (Mohammad Gauri) के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ी थी।

पढ़ें :- खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी

आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), ऐतिहासिक गाथा ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ (Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan) के दमदार नैरेटर, कहते हैं, “चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ (Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan)  जैसे ऐतिहासिक शो पर काम करना एक रचनात्मक रूप से समृद्ध अनुभव रहा है। इसकी डिटेलिंग, लेखन, विज़ुअल्स सब कुछ मिलकर एक ऐसी कहानी पेश करते हैं जो जितनी भव्य है, उतनी ही सच्चाई से जुड़ी हुई भी। नैरेटर के तौर पर मेरी आवाज़ पर इतिहास का भार था, और मैंने इसे गहरी श्रद्धा और यकीन के साथ निभाया। एक ऐसे योद्धा की कहानी सुनाना, जो सम्मान, साहस और धर्म के लिए खड़ा रहा, मेरे भीतर कुछ गहरे स्तर पर जागा। ये शो सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि हमारे देश के साहसी अतीत को एक श्रद्धांजलि है। मैं दर्शकों को यह ऐतिहासिक भव्यता दिखाने के लिए बेसब्र हूं।”

बता दें कि इस शानदार शो का बड़ा सेट छः हिस्सों में बंटा है, जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Samrat Prithviraj Chauhan) के जीवन के अलग-अलग जगहों को दिखाता है। इसमें राजा के कमरे, युद्ध की जगह, आंगन और किले के बाहर के हिस्से शामिल हैं। हर जगह को बड़े ध्यान से सजाया गया है ताकि दर्शक उस जमाने का सही एहसास कर सकें। शूटिंग तब शुरू हुई जब एक जाने-माने इतिहासकार ने शो के सेट को ठीक माना, जिससे हर बात सही-सही दिखाई दे।

ये शो 12वीं सदी के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें उनकी बहादुरी और मोहम्मद गौरी के हमलों के खिलाफ डटकर लड़ने के लिए जाना जाता है। शो की कहानी पूरी तरह हमारे इतिहास में रची-बसी है। मेकर्स ने सेट, कपड़े, डायलॉग और युद्ध के सीन, हर एक चीज़ को असली लुक देने की पूरी कोशिश की है, ताकि लोग उस दौर की भव्यता और पृथ्वीराज के जज़्बे को करीब से महसूस कर सकें।

शानदार युद्ध के सीन, भव्य सेट, अनुभवी कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और गहरी रिसर्च के साथ ये सीरीज़ दर्शकों को भारतीय इतिहास के एक गौरवशाली दौर से रूबरू कराने जा रही है। ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ 4 जून से हर रात 7:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर प्रसारित होगी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...