HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Games 12th Day: विमेंस आर्चरी टीम ने भारत को दिलाया 19वां गोल्ड मेडल, फाइनल में चीनी तिकड़ी को रौंदा

Asian Games 12th Day: विमेंस आर्चरी टीम ने भारत को दिलाया 19वां गोल्ड मेडल, फाइनल में चीनी तिकड़ी को रौंदा

Asian Games 12th Day: भारत की विमेंस आर्चरी टीम (Women's Archery Team) ने एशियन गेम्स के 12वें दिन फाइनल में चीनी तिकड़ी को मात दी। इसी के साथ भारत की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारत के लिए ओवरऑल 19वां गोल्ड है। भारत ने अब तक कुल 82 मेडल जीत चुका है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games 12th Day: भारत की विमेंस आर्चरी टीम (Women’s Archery Team) ने एशियन गेम्स के 12वें दिन फाइनल में चीनी तिकड़ी को मात दी। इसी के साथ भारत की टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह भारत के लिए ओवरऑल 19वां गोल्ड है। भारत ने अब तक कुल 82 मेडल जीत चुका है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाइए पीएम, 6 महीने में PoK होगा भारत का : सीएम योगी

एशियन गेम्स के 12वें दिन भारत के लिए आर्चरी में ज्योति, अदिति और प्रणीत ने शुरुआत जीत के साथ की। इस भारतीय तिकड़ी ने हॉन्ग कॉन्ग को हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय तिकड़ी ने कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में जीत दर्ज की है। इसके बाद सेमीफाइनल में तीनों ने इंडोशियाई तिकड़ी को हराया है। वहीं, गोल्ड मेडल के लिए खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारतीय तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की तिकड़ी को 230-288 से हराया। इसी के साथ ज्योति, अदिति और प्रणीत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Asian Games 12th Day Highlights: 

-पीवी सिंधु को बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में बिंगजिआओ ने 16-21, 12-21 से हराया। भारत का विमेंस सिंगल्स का सफर खत्म।

-भारत की कबड्डी टीम ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे को 50-27 से हराया। टीम अगला मुकाबला जापान के खिलाफ दोपहर 1.30 बजे से खेलेगी।

पढ़ें :- T20 World Cup : टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे रवाना, कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

-पूजा गहलोत को सेमीफाइनल में जापान की रेसलर ने हराया। भारतीय रेसलर पूजा अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...