1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर PM मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘भारत की जनता का भरोसा BJP में है’

Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर PM मोदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘भारत की जनता का भरोसा BJP में है’

Assembly Chunav Result 2023: पिछले दिनों चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। जिसमें केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा मध्य-प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में सरकार बनाती हुई दिख रही है। तीनों राज्यों में भाजपा की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Assembly Election Result 2023: पिछले दिनों चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। जिसमें केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा मध्य-प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में सरकार बनाती हुई दिख रही है। तीनों राज्यों में भाजपा की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर पीएम मोदी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

विधानसभा चुनाव नतीजों का असर लोकसभा चुनाव 2024 पर नहीं पड़ेगा: शरद पवार

विधानसभा चुनाव नतीजों पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि हमें अनुमान नहीं था कि ऐसा रिजल्ट आएगा। बदलाव तेलंगाना (Telangana) में है, कांग्रेस के हाथ में सत्ता दिख रही है लेकिन गांधी की सभा में भीड़ नजर आयी।’ पवार ने पीएम मोदी के जादू के कारण भाजपा की जीत की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा कि ‘ये मोदी का जादू है, अभी नहीं बताया जा सकता।’

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

राजस्थान में कांग्रेस के अंदर खींचतान की खबरों एनसीपी प्रमुख ने कहा कि ”कांग्रेस की गुटबाजी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि इस नतीजे का इंडिया गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा। 2 दिन बाद इंडिया गठबंधन का कार्यक्रम है उसमें सब कुछ स्पष्ट होगा। उन्हें नहीं लगता है कि इसका असर 2024 के चुनाव पर पड़ेगा। उन्हें नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में इस तरह की कोई स्थिति बनेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...