1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ather New Electric Scooter : जबर्दस्त फीचर्स और रेंज के साथ लॉन्च के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिनटों में हो जाएंगे चार्ज

Ather New Electric Scooter : जबर्दस्त फीचर्स और रेंज के साथ लॉन्च के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिनटों में हो जाएंगे चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में 450एस (Ather 450S) और 450एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर किया है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबर्दस्त रेंज और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। जिसके बाद इनका सीधा मुकाबला ओला एस1 और एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Ather New Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में 450एस (Ather 450S) और 450एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर किया है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबर्दस्त रेंज और फीचर्स के साथ पेश किया गया है। जिसके बाद इनका सीधा मुकाबला ओला एस1 और एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।

पढ़ें :- 2024 Harley-Davidson Range : 2024 हार्ले-डेविडसन की बड़ी बाइक रेंज हुई लॉन्च , जानें बुकिंग और  कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एथर ने 450एस (Ather 450S) और 450एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वेरिएंट लिए अपनी अधिकारी वेबसाइट के जरिये बुकिंग लेना पहले ही स्टार्ट कर दिया था। अब इन स्कूटर्स की डिलीवरी फेज वाइज शुरू होगी। इनकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम और 1.38 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। 450एक्स के लिए अगस्त के तीसरे महीने में, 450एस के लिए अगस्त के आखिर में और 450एक्स 3.7 kWh के लिए अक्टूबर 2023 में होगी।

वहीं, प्रो पैक की कीमत की बात करें तो, 450एस के लिए 14,000, 450एक्स के लिए 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ 16,000 और 3.7 kWh 450 के लिए 23,000 कीमत देनी होगी। ग्राहक 450एस और 450एक्स स्कूटर्स को कोर कॉन्फ़िगरेशन के साथ प्रो पैक को भी चुन सकते हैं।

 बैटरी और रेंज

एथर 450एस (Ather 450S) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ आईडीसी रेंज 115 किमी तक की होगी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा तक की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम होगा और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा की होगी। जबकि एथर 450एस में 5.4 kWh का बैटरी पैक 22 Nm तक का पावर आउटपुट देने में सक्षम होगा। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 36 मिनट्स में ही 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। लेकिन एथर ग्रिड फास्ट चार्जर से इसे चार्ज करने पर इसकी चार्जिंग स्पीड 1.5km/min की होगी।

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking : नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग शुरू, जानें सुविधाएं और पावरट्रेन

अपडेटेड एथर 450एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 2.9kWh और 3.7 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ मिलेगा। राइडिंग रेंज 2.9kWh बैटरी ऑप्शन में 115 किमी और 3.7 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ 150 किमी तक की होगी। ये स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है।

एथर 450एक्स और एथर 450एस के फीचर्स

एथर के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में नये डिजाइन किये गये स्विचगियर के साथ 7-इंच की डिस्प्ले मिल रहे हैं। इसमें एक खास फीचर FallSafe भी मिलता है, जो अचानक स्कूटर की स्पीड कम ज्यादा होने पर इसके गिरने की स्थिति में मोटर को बंद कर देगा और इंडिकेट करने लगेगा। इसके अलावा 50 से ऊपर की स्पीड पर भी अचानक ब्रेक लगाने पर इसमें दिया गया एमर्जेन्सी स्टॉप फीचर राइडर को सिग्नल देकर सावधान करने का काम करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...