1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Attari-Wagah Border afghani trucks : अफगानी ट्रकों के लिए फिर से खुला अटारी-वाघा बॉर्डर , PAK में फंसे 160 अफगान ट्रकों को भारत में प्रवेश की मंजूरी

Attari-Wagah Border afghani trucks : अफगानी ट्रकों के लिए फिर से खुला अटारी-वाघा बॉर्डर , PAK में फंसे 160 अफगान ट्रकों को भारत में प्रवेश की मंजूरी

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच ट्रेडर्स के लिए राहत की खबर आई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Attari-Wagah Border afghani trucks : पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच ट्रेडर्स के लिए राहत की खबर आई है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताकी और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच हुई अहम बैठक के एक दिन बाद, भारत ने अफगानिस्तान से व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। भारत ने 160 अफगानी ट्रकों को अटारी बॉर्डर के रास्ते देश में प्रवेश की अनुमति दे दी है। ये ट्रक मुख्य रूप से ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे) लेकर भारत आएंगे।

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी

भारत ने अफगानिस्तान के ट्रकों की देश में एंट्री को लेकर बड़ा दिल दिखाया है और दूसरी ओर पाकिस्तान ने इन ट्रकों की मंजूरी को रोक रखा है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान से आने वाले 8 ट्रकों ने शुक्रवार (16 मई) को अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से भारत में प्रवेश किया। ये ट्रक 24 अप्रैल से लाहौर और वाघा बॉर्डर के बीच फंसे हुए ट्रकों में से थे।

भारत ने तालिबान द्वारा पहलगाम हमले की निंदा और पाकिस्तान द्वारा फैलाई जा रही अफ़वाहों (जैसे भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइलें दागीं) में शामिल न होने के लिए भी अफगान नेतृत्व का आभार जताया है।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अटारी एकीकृत जांच चौकी (ICP) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इससे अफगानिस्तान से आने वाले उत्पादों की सप्लाई पर असर पड़ा। 16 मई को भारत सरकार ने  पांच ट्रकों को ड्राई फ्रूट्स लेकर अटारी पहुंचने की अनुमति  दी थी, जिसे सप्लाई रूट के पुनः सक्रिय होने की शुरुआत  माना गया। अब 160 ट्रकों को एक साथ अनुमति मिलना भारत-अफगान व्यापारिक संबंधों (India-Afghanistan trade relations) में एक नई गति  प्रदान करता है।

पढ़ें :- दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में शराबखाने पर अंधाधुंध फायरिंग, नौ लोगों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...