उत्तराखंड के सरकारी महाविद्यालयों के न सिर्फ शिक्षकों और कर्मचारियों की बल्कि, छात्र-छात्राओं की मोबाइल एप (Mobile App) से उपस्थिति दर्ज होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा के प्रभारी निदेशक प्रो. सीडी सूठा (In-charge Director of Higher Education Prof. cd Sutha) की ओर से सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के सरकारी महाविद्यालयों के न सिर्फ शिक्षकों और कर्मचारियों की बल्कि, छात्र-छात्राओं की मोबाइल एप (Mobile App) से उपस्थिति दर्ज होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा के प्रभारी निदेशक प्रो. सीडी सूठा (In-charge Director of Higher Education Prof. cd Sutha) की ओर से सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है।
प्रभारी उच्च शिक्षा निदेशक (In-charge Director of Higher Education) के तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन की ओर से प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मोबाइल एप से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। पहले चरण में एक सप्ताह तक परीक्षण के तौर पर मोबाइल एप (Mobile App) से उपस्थिति दर्ज की जाए।
एक सप्ताह तक परीक्षण सफल होने पर द्वितीय चरण में स्थायी तौर पर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की मोबाइल एप (Mobile App) से उपस्थिति दर्ज की जाए। निर्देश में कहा गया है समस्त प्राचार्यों की उपस्थिति की शासन और निदेशालय की ओर से ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।