HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. AUS vs PAK 1st Test: डेविड वार्नर ने बल्ले से दिया मिचेल जॉनसन की आलोचना का जवाब, सेलेक्शन पर उठाए थे सवाल

AUS vs PAK 1st Test: डेविड वार्नर ने बल्ले से दिया मिचेल जॉनसन की आलोचना का जवाब, सेलेक्शन पर उठाए थे सवाल

Australia vs Pakistan, 1st Test : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से आगाज हो चुका है। जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 346 रन स्कोर बोर्ड पार लगा दिये हैं। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (David Warner) ने 164 रनों की यादगार पारी खेली। साथ ही अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Australia vs Pakistan, 1st Test : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से आगाज हो चुका है। जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 346 रन स्कोर बोर्ड पार लगा दिये हैं। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (David Warner) ने 164 रनों की यादगार पारी खेली। साथ ही अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

पढ़ें :- Steve Smith as Opener : अब वॉर्नर की जगह स्मिथ संभालेंगे ओपनिंग की जिम्मेदारी, टीम मैनेजमेंट ने मानी बात

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर को चुनने की आलोचना की थी। जॉनसन ने वॉर्नर की पिछले टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म का हवाला देते हुए कहा था कि, हम उस खिलाड़ी को टेस्ट स्क्वॉड में क्यों चुन रहे हैं, जो अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। साथ उन्होंने सैंड पेपर स्कैंडल की याद दिलाते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हम हीरो जैसी विदाई क्यों दे रहे हैं। हालांकि, जॉनसन की इस आलोचना का अब वॉर्नर ने अपने बल्ले से जवाब दिया है।

पहले दिन मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी (सर्वाधिक स्कोर) : डेविड वॉर्नर 164 रन, उस्मान ख्वाजा 41 रन

पाकिस्तान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : आमेर जमाल 2 विकेट

पढ़ें :- AUS vs PAK 3rd Test Highlights: पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता तीसरा मैच

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...