HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करना चाहिए विषय: सीएम योगी

साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करना चाहिए विषय: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइबर सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए पुलिस को प्रत्येक स्तर पर साधन-सम्पन्न किया जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साइबर सुरक्षा संबंधी प्रबंधों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए पुलिस को प्रत्येक स्तर पर साधन-सम्पन्न किया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आगामी 02 माह भीतर प्रदेश में 57 नए साइबर क्राइम थानों की स्थापना की जाएगी, जबकि हर थाने में साइबर हेल्पडेस्क के अलावा अब साइबर सेल भी क्रियाशील की जाएगी। सभी साइबर पुलिस क्राइम थाने स्थानीय पुलिस लाइन में स्थापित किए जाएंगे।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 70 विधानसभाओं में से 69 विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवार किया घोषित

उन्होंने कहा कि, आधुनिक युग में तकनीक के दुरुपयोग से अपराध की प्रकृति भी बदली है। वर्तमान समय में कस्टमर केयर, पेंशन, बिजली बिल, वर्क फ्रॉम होम, सेक्स्टॉर्शन, लोन एप, पार्सल, फ्रेंचाइजी, फेक बेटिंग एप, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, पॉन्जी स्कीम आदि क्षेत्रों से संबंधित फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं। आम आदमी इसका शिकार बन रहा है। इससे बचाव के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी।

मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा, साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता का प्रसार करना अत्यन्त आवश्यक है। यह विषय स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करना चाहिए। इसके अलावा, बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करते हुए चरणबद्ध रूप से प्रधानाचार्यों/शिक्षकों और फिर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए। इस सम्बन्ध में जागरूकता सामग्री तैयार कर इसे तत्काल क्रियान्वित किया जाए।

साथ ही कहा, साइबर अपराधों के अन्वेषण व विवेचना के लिए पुलिस बल के विधिवत प्रशिक्षण की आवश्यकता है। प्रदेश के प्रत्येक जनपद से 05 पुलिस अधिकारियों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षित किया जाए। प्रशिक्षित पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने जनपद के प्रत्येक थाने से 05 निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों को साइट्रेन पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए।

 

पढ़ें :- UP IAS Transfer : योगी सरकार ने 31 IAS अधिकारियों का किया तबादला, लखनऊ के डीएम बदले, देखें किसको कहां मिली तैनाती?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...