HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. ‘ऐ मेरी जोहरा जबीं’ सॉन्ग पर शख्स ने सिटी बजा कर गया किया कमाल, VIDEO ने हर किसी के उड़ाए होश

‘ऐ मेरी जोहरा जबीं’ सॉन्ग पर शख्स ने सिटी बजा कर गया किया कमाल, VIDEO ने हर किसी के उड़ाए होश

इस वीडियो में एक शख्स मन्ना डे और साहिर लुधियानवी का लोकप्रिय गाना "ऐ मेरी जोहराजंबी, तुझे मालूम नहीं..." सीटी बजाकर गाता नजर आ रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक वीडियोज रोजाना यहां वायरल होती रहती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने खूब धूम मचा रखी है। इस वीडियो में एक शख्स मन्ना डे और साहिर लुधियानवी का लोकप्रिय गाना “ऐ मेरी जोहराजंबी, तुझे मालूम नहीं…” सीटी बजाकर गाता नजर आ रहा है।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

आपको बता दें, 1965 में आई वक्त फिल्म को कौन भूल सकता है? इस फिल्म का एक गाना “ऐ मेरी जोहरा जबीं, तुझे मालूम नहीं…”  खुब लोकप्रिय हुआ था। यह गाना आज तक लोगों की जुबां पर कैद है। इस गाने को मन्ना डे ने अपनी मधुर अवाज में गाया था।

पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन

आज भी यह गाना कहीं न कहीं सुनने को मिल जाता है। इसी गाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में एक शख्स से “ऐ मेरी जोहरा जबीं” गाने को सीटी बजाकर गाता हुआ नजर आ रहा है। 3 मिनट 59 सेकेंड की इस वीडियो में शख्स बड़ी ही खूबसूरती के साथ यह पूरा गाना सीटी बजा कर गा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...