1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya Lady Constable Case : सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अनीस एनकाउंटर में ढेर

Ayodhya Lady Constable Case : सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अनीस एनकाउंटर में ढेर

Ayodhya Lady Constable Case : सरयू एक्सप्रेस (Saryu Express) में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस (Criminal Naseem) को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। एसटीएफ (STF) और अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) के ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम ढेर (Criminal Naseem Pile) हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ayodhya Lady Constable Case : सरयू एक्सप्रेस (Saryu Express) में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस (Criminal Naseem) को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। एसटीएफ (STF) और अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) के ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम ढेर (Criminal Naseem Pile) हुआ है। उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा (SO Purakalandar Ratan Sharma) व दो अन्य सिपाही के भी घायल होने की सूचना है। क्षेत्र के थाना पूराकलंदर (Police Station Purakalandar) के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ हुई है। इसी मामले में थाना इनायत नगर (Police Station Inayat Nagar) से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी चढ़ा STF के हत्थे, पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं कई आरोपी

सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस (Saryu Express)   में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ (STF) व जीआरपी (GRP) को लगाया गया था। घटना  30 अगस्त को हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और आधी रात को कोर्ट खोलकर सुनवाई की गई थी।

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने लगा था। महिला ने बदमाश को पटक दिया तो तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला को घायल कर दिया था। अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई थी तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे। यूपी एसटीएफ (UP STF) और अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने  महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले एक बदमाश को मार गिराया है। मारे गए बदमाश अनीस के दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू घायल है।

स्पेशल डीजी ने कही ये बात

स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Special DG Law and Order Prashant Kumar) ने कहा कि  सरयू एक्सप्रेस (Saryu Express)  में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके दो अन्य साथियों को मुठभेड़ के बाद इनायत नगर से गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- UP News: मुजफ्फरनगर से एसटीएफ ने बरामद किए चार टाइम बम, एक आरोपी को दबोचा, पूछताछ जारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...