1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कहा-यह फैसला लेने का सही समय है

बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, कहा-यह फैसला लेने का सही समय है

वनडे विश्व कप में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के कपतान बाबर आजम ने कप्तनी से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को उन्होंने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये फैसला लेने का सही समय है। बाबर ने मौका देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का आभार व्यक्त किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के कपतान बाबर आजम ने कप्तनी से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को उन्होंने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये फैसला लेने का सही समय है। बाबर ने मौका देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का आभार व्यक्त किया है।

पढ़ें :- PCB ने शाहीन अफरीदी के नाम से जारी किया फर्जी बयान! पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल

बाबर ने एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, आज, मैं सभी फॉर्मेट से पाकिस्तान के कप्तान के कप्तान का पद छोड़ रहा हूं। यह एक मुश्किल निर्णय है लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसा करने के लिए यह सही समय है। मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण के साथ नए कप्तान और टीम का समर्थन करता रहूंगा। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने मुझे यह अहम जिम्मेदारी (कप्तानी) सौंपी थी।

पढ़ें :- PAK vs NZ 2nd T20I : दूसरे टी20 में भी काम न आयी बाबर आजम की फिफ्टी, न्यूजीलैंड ने 21 रन से पाकिस्तान को धोया

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...