JioCinema and Disney+ Hotstar Merger: जियो सिनेमा भारत में आईपीएल समेत कई बड़े क्रिकेट आयोजनों की फ्री लाइव स्ट्रीम करता रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूद टेस्ट सीरीज को यूजर्स फ्री में देख पा रहे हैं। लेकिन, रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी जियो सिनेमा यूजर्स को झटका दे सकते हैं। दरअसल, रिलायंस की डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ डील लगभग पूरी हो चुकी है और आने वाले दिनों में दोनों ओटीटी ऐप मर्ज किया जा सकता है। जिसके बाद जियो सिनेमा को एप को बंद किए जाने की संभावना है।
JioCinema and Disney+ Hotstar Merger: जियो सिनेमा भारत में आईपीएल समेत कई बड़े क्रिकेट आयोजनों की फ्री लाइव स्ट्रीम करता रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूद टेस्ट सीरीज को यूजर्स फ्री में देख पा रहे हैं। लेकिन, रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी जियो सिनेमा यूजर्स को झटका दे सकते हैं। दरअसल, रिलायंस की डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ डील लगभग पूरी हो चुकी है और आने वाले दिनों में दोनों ओटीटी ऐप मर्ज किया जा सकता है। जिसके बाद जियो सिनेमा को एप को बंद किए जाने की संभावना है।
रिपोर्ट्स की अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्री ओटीटी सेगमेंट में भी अपना दबदबा कायम करना चाहती है। जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार दोनों ओटीटी ऐप एकसाथ मिलकर काम करेंगे। जिसके बाद यह भारत का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म भी बन सकता है। बताया जा रहा है कि रिलायंस और डिज्नी+ हॉटस्टार के बीच इस डील का फाइनल ड्राफ्ट लगभग पूरा कर लिया गया है। आने वाले दिनों में इसके बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाएगी।
इससे पहले खबरें थीं कि डील होने के बाद जियो सिनेमा को मूवी और अन्य एंटरटेनमेंट शो दिखाए जाएंगे, जबकि डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्पोर्ट्स इवेंट स्ट्रीम किए जाएंगे। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि जियो सिनेमा एप को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। यह उन उन यूजर्स के लिए बड़ा झटका होगा, जो फ्री में जियो सिनेमा पर मूवीज या लाइव क्रिकेट मैच का मजा ले रहे हैं। बता दें कि जियो सिनेमा के गूगल प्लेस्टोर पर 10 करोड़ डाउनलोड हैं और डिज्नी+ हॉटस्टार के 50 करोड़ डाउनलोड हैं। इनमें पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या भी ठीकठाक है।