HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Baghpat News : हाथों पर मेंहदी सजाए धरने पर बैठी दुल्हन, रात में है शादी, जानें क्या है पूरा मामला

Baghpat News : हाथों पर मेंहदी सजाए धरने पर बैठी दुल्हन, रात में है शादी, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी (UP) के बागपत जिले (Baghpat District) में अपनी जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप लगाते हुए दुल्हन वंशिका (Dulhan Vanshika) अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई। रविवार रात को ही उसकी शादी होनी है। विरोध को देखते हुए फिलहाल एनएचएआई टीम (NHAI Team) लौट गई, मगर परिवार शाम तक धरने पर डटा रहा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बागपत। यूपी (UP) के बागपत जिले (Baghpat District) में अपनी जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप लगाते हुए दुल्हन वंशिका (Dulhan Vanshika) अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई। रविवार रात को ही उसकी शादी होनी है। विरोध को देखते हुए फिलहाल एनएचएआई टीम (NHAI Team) लौट गई, मगर परिवार शाम तक धरने पर डटा रहा।

पढ़ें :- यूपी के बागपत में बड़ा हादसा; जैन मानस्तम्भ का मंच टूटने से दबकर 7 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

बड़ौत शहर कोतवाली (Baraut City Kotwali) क्षेत्र के बिजरौल-जलालपुर गांव के बीच यशपाल पुत्र बलवान सिंह की एक बीघा जमीन है। बताया गया कि दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Economic Corridor) निर्माण में इस जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। यशपाल और उनकी पुत्री वंशिका का आरोप है कि इस जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, इसमें उनकी सहमति नहीं है। बताया कि तीन साल पहले उनकी कुछ जमीन ली जा चुकी है। अब इस बची हुई एक बीघा जमीन पर गेहूं की फसल बो रखी है।

रविवार को वंशिका की शादी मुजफ्फरनगर के आदित्य के साथ होनी है। रात का प्रोग्राम है। दिन में पता चला कि एनएचएआई के अफसर उनकी जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंच गए। इसके बाद वंशिका और पूरा परिवार मौके पर पहुंचा और विरोध कर दिया। दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर (Delhi-Dehradun Economic Corridor)  पुल के नीचे परिवार के साथ वंशिका धरने पर बैठ गई। कहा कि वे अपनी जमीन पर जबरन कब्जा नहीं होने देंगे। विरोध को देखते हुए फिलहाल अफसर वापस लौट गए। परिवार शाम तक धरने पर डटा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...