HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bajao’ series Trailer release: क्राइम के तड़के के साथ रिलीज हुआ बजाओ सीरीज का ट्रेलर

Bajao’ series Trailer release: क्राइम के तड़के के साथ रिलीज हुआ बजाओ सीरीज का ट्रेलर

पंजाब की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं, जिनमें इस राज्य को अलग-अलग अंदाज में एक्सप्लोर किया गया है। कभी कॉमेडी तो कभी क्राइम और कभी एक्शन के जरिए पंजाब लोगों के सामने आता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

पंजाब की पृष्ठभूमि पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हैं, जिनमें इस राज्य को अलग-अलग अंदाज में एक्सप्लोर किया गया है। कभी कॉमेडी तो कभी क्राइम और कभी एक्शन के जरिए पंजाब लोगों के सामने आता है।

पढ़ें :- Shraddha Das Pic: Thigh Slit Dress में श्रद्धा दास ने शेयर की हॉट तस्वीरें

अब जिओ स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज बजाओ में पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री की कहानी क्राइम के तड़के के साथ देखने को मिलेगी। इस सीरीज से जाने-माने रैपर रफ्तार एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

बजाओ तीन फिल्ममेकर दोस्तों वेद (तनुज), धारी (खट्टर) और कूकी (वैद) की कहानी है, जो रैपर बब्बर (रफ्तार) का कमबैक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले हैं। इसके बदले में उन्हें 2 करोड़ रुपये से भरा बैग दिया जाता है।

सभी मिलकर जमकर पार्टी करते हैं, मगर सुबह जब आंख खुलती है तो उन्हें कुछ याद नहीं होता है, बैग गायब होता है और रैपर भी वहां नहीं होता। पता चलता है कि रात में उन्होंने एक बार जला दिया था और एक गुंडा उनके पीछे पड़ा है। उन्हें पैसा लौटाने के लिए 48 घंटों का वक्त दिया जाता है।

पढ़ें :- मुंबई में कॉन्सर्ट पॉप स्टार दुआ लिपा ने भारत को कहा अलविदा, अपने देश के लिए हुई रवाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...