HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bank Fraud Case: 1300 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी केस में ED की बड़ी कार्रवाई; कांग्रेस MLA के आवास समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी

Bank Fraud Case: 1300 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी केस में ED की बड़ी कार्रवाई; कांग्रेस MLA के आवास समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी

Bank Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (18 जुलाई) को 1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला मामले में दिल्ली, गुड़गांव, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर के 15 लोकेशन पर छापेमारी शुरू की है। ईडी की गुड़गांव टीम ने पीएमएलए के तहत महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) के प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के आवास व व्यावसायिक परिसरों में छापेमारी कर रही है। इस मामले में जांच ईडी के साथ-साथ सीबीआई को भी सौंपी गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Bank Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (18 जुलाई) को 1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला मामले में दिल्ली, गुड़गांव, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर के 15 लोकेशन पर छापेमारी शुरू की है। ईडी की गुड़गांव टीम ने पीएमएलए के तहत महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह (Congress MLA Rao Dan Singh), मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) के प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के आवास व व्यावसायिक परिसरों में छापेमारी कर रही है। इस मामले में जांच ईडी के साथ-साथ सीबीआई को भी सौंपी गयी है।

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस विधायक राव दान सिंह (Congress MLA Rao Dan Singh) और उनके परिवार से जुड़ी कंपनी मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के जरिये 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था, जिसे कभी वापस नहीं लौटाया गया। सीबीआई ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद साल 2022 में कंपनी के खिलाफ दर्ज सीबीआई एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने अलग से पीएमएलए के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इसी कड़ी में बैंक धोखाधड़ी की जांच कर रही ईडी की टीम महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी के लिए पहुंची है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...