HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bappi Lahiri Death : बप्‍पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे अर्से से थे बीमार

Bappi Lahiri Death : बप्‍पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे अर्से से थे बीमार

Bappi Lahiri Death : बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी का बुधवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के एक हॉस्पिटल में बप्‍पी लाह‍िड़ी ने अंतिम सांस ली। बता दें कि पिछले काफी अर्से से बीमार चल रहे थी। बप्पी दा ने 80 और 90 के दशक में कई हिट संगीत दिए और कई हिट गाने भी गाए हैं। बप्पी लहिरी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। बॉलीवुड के कई कलाकार ने उन्हें याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bappi Lahiri Death : बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी का बुधवार को 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के एक हॉस्पिटल में बप्‍पी लाह‍िड़ी ने अंतिम सांस ली। बता दें कि पिछले काफी अर्से से बीमार चल रहे थी। बप्पी दा ने 80 और 90 के दशक में कई हिट संगीत दिए और कई हिट गाने भी गाए हैं। बप्पी लहिरी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। बॉलीवुड के कई कलाकार ने उन्हें याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद

बप्पी लहिरी जीत चुके हैं ये अवॉर्ड

बप्पी लहिरी का जन्म 27 जनवरी 1952 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने बंगाली फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी अपना हुनर दिखाया। बॉलीवुड में उन्होंने सिर्फ फिल्मों में म्यूजिक दिया बल्कि कई यादगार गाने भी गाए। उनके द्वारा जीते गए अवॉर्ड की बात करें तो 1985 में उन्हें फिल्म शराबी के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था. इसके अलावा बप्पी लहिरी को एक बार फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। उन्हें 2018 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था। 2018 में ही बप्पी लहिरी को मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड मिला। यह अवॉर्ड उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट कैटेगरी में मिला था।

इन गानों ने दिलाई पहचान

बप्पी लहिरी ने 1970 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। 1980 के दशक में उनका दबदबा रहा। वह 1975 में आई फिल्म जख्मी से सबसे ज्यादा फेमस हुए। उनके गाए गाने, ‘बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, लोगों के सिर पर चढ़कर बोला। आज भी लोगों की जुबां पर ये गाने रहते हैं।

पढ़ें :- Miss Universe 2024 : डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...