HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Ways to Keep Tulsi Plant Green: बार बार घर के आंगन में लगी तुलसी जाती हैं सूख, तो इन टिप्स को फॉलो करके फिर से करें हरा भरा

Ways to Keep Tulsi Plant Green: बार बार घर के आंगन में लगी तुलसी जाती हैं सूख, तो इन टिप्स को फॉलो करके फिर से करें हरा भरा

सालों से तुलसी के पौधे की पूजा की जाती रही है। आज भी की जाती है। ऐसे में अगर घर में लगी तुलसी जरा भी मुरझाने लगती है तो मन में अनाप शनाप ख्याल आने लगते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Ways to Keep Tulsi Plant Green:  हिंदू मान्यताओं में तुलसी को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। शायद ही किसी घर का आंगन हो जहां तुलसी का पौधा (Tulsi Plant ) न लगा हो। सनातन धर्म में तुलसी को देवी की उपाधि प्राप्त है।

पढ़ें :- Viral video: गोलगप्पे बनाने का ये तरीका देखते ही आ जाएगी उल्टी, टेस्ट बढ़ाने के लिए कर रहे थे हार्पिक और यूरिया का इस्तेमाल

वहीं अगर आयुर्वेद की बात करें तो यह बेहतरीन औषधी है। सालों से तुलसी के पौधे की पूजा की जाती रही है। आज भी की जाती है। ऐसे में अगर घर में लगी तुलसी (Tulsi) जरा भी मुरझाने लगती है तो मन में अनाप शनाप ख्याल आने लगते है।

basil

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके मुरझायी हुई तुलसी को वापस हरा भरा कर सकते है। तुलसी (Tulsi)  का पौधा सूखने के कई कारण हो सकते है।

इसमें जरुरत से अधिक पानी, खाद डालना और कम धूप मिलना मुख्य रुप से शामिल है। इसके अलावा कीड़े लगने जैसे वहों से तुलसी का पौधा सूखने लगता है। तुलसी (Tulsi)  का पौधा सूखने की संभावना उस समय अधिक होती है जब इसके तने में ताजगी बाकी हो।

पढ़ें :- Video : कार में ईंधन भराने पहुंचे बीजेपी विधायक से बोला पेट्रोल पंप कर्मचारी, 'मैंने आपको वोट दिया, अब मेरी शादी करवाओ...'

basil

ऐसे में आप तुलसी (Tulsi)  के पौधे को दोबारा हरा करने के लिए गोबर और नीम पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इसे खास तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए गोबर को पहले सूखा लें और फिर चूरा बनाकर पौधे की मिट्टी में डालें।

नीम की पत्ती को भी अच्छे तरह से सूखाकर और पाउडर बनाकर मिट्टी में डालें। ऐसे में पोषक तत्व जैसे ही जड़ में पहुंचता है यह हरा होने लगता है। तुलसी के पौधे में बहुत अधिक पानी न डालें।

basil

एक आप दिन में एक बार पानी डाल चुकी है तो अगर मिट्टी अधिक सूखी हुई दिखे तब ही पानी डाले अन्यथा न डालें। तुलसी के पौधे के लिए छह से आठ घंटे की धूप बहुत अधिक जरुरी होती है। ऐसे में तुलसी (Tulsi)  के पौधे को धूप में रखे ताकि पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके।

पढ़ें :- World Food Day 2024 : पौष्टिक भोजन बीमार होने से बचाएगा , जानें मौसम के हिसाब से स्वस्थ आहार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...