1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सावधान कहीं आपके खून में क्रोमियम, पारा और मर्करी जैसे हानिकारक तत्व तो नहीं,नहीं तो हो सकती है गंभीर बीमारी

सावधान कहीं आपके खून में क्रोमियम, पारा और मर्करी जैसे हानिकारक तत्व तो नहीं,नहीं तो हो सकती है गंभीर बीमारी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुछ लोगों के खून में ​हानिकारक क्रोमियम,पारा और मर्करी जैसे तत्व मिल रहें हैं जो सोचनीयता का विषय बन गया है। बतादें कि इनके कारण स्किन कैसर बढ़ने का खतरा है

By Sudha 
Updated Date

कानपुर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों कुछ लोगों के खून में ​हानिकारक क्रोमियम,पारा और मर्करी जैसे तत्व मिल रहें हैं जो सोचनीयता का विषय बन गया है। बतादें कि इनके कारण स्किन कैसर बढ़ने का खतरा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि शरीर में क्रोमियम और मर्करी की बढ़ी हुई मात्रा से नर्व खराब होने लगती हैं। स्किन कैंसर भी हो सकता है। क्रोमियम शरीर में खून बनाना कम कर देता है। लिवर और किडनी फेल हो जाती है। ब्रेन के लिए भी खतरनाक होता है। बताते चले कि एक परिक्षण के दौरान कानपुर देहात और फतेहपुर के औद्योगिक क्षेत्रों के पास रहने वाले लोगों के खून में क्रोमियम और मर्करी जैसे खतरनाक तत्व पाए गए हैं। कानपुर में 328 लोगों में क्रोमियम और 12 लोगों में मर्करी मिला। देहात में 64 लोगों में क्रोमियम और पांच लोगों में मर्करी मिला है। फतेहपुर में एक महिला में मानक से 45 गुना अधिक क्रोमियम मिला पर अधिकारियों में उसे केवल मल्टी विटामिन देकर औपचारिकता पूरी कर ली। इन दोनों तत्वों से किडनी व लिवर फेल होने का खतरा होता है।

पढ़ें :- फिरोजाबाद पुलिस ने अर्थी से उठवाकर शव का कराया पोस्टमार्टम, मृतक के भाई ने जताई अनहोनी की आशंका

किडनी लिवर फेल होने का खतरा
23 और 24 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कानपुर में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया, रूमा, जाजमऊ, तेजाब मिल कैंपस, राखी मंडी और नरैयाखेड़ा में लोगों के शरीर में जांच के लिए नमूने लिए थे। पहले दिन 177 और दूसरे दिन 154 लोगों के नमूने लिए गए थे। एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह ने बताया कि शरीर में क्रोमियम 1.4 और मर्करी 20 माइक्रॉन ग्राम/एमएल से ज्यादा शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
फेल हो जाती है लिवर और किडनी
इनमें 16 में क्रोमियम की मात्रा ज्यादा मिली थी। इस बार नरैया खेड़ा में भी लोगों के खून की जांच की गई, जिसमें सभी में क्रोमियम पाया गया।

स्किन कैसर का खतरा
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि शरीर में क्रोमियम और मर्करी की बढ़ी हुई मात्रा नर्व खराब होने लगती हैं। स्किन कैंसर भी हो सकता है। क्रोमियम शरीर में खून बनाना कम कर देता है। लिवर और किडनी फेल हो जाती है। ब्रेन के लिए भी खतरनाक होता है। मर्करी एक जहरीली भारी धातु है, जिसकी ज्यादा मात्रा शरीर के लिए हानिकारक होती है।

देहात में 20 में मानक से अधिक मिला क्रोमियम कानपुर देहात में रनियां के खानचंद्रपुर में क्रोमियम डंप रहने की वजह से भूजल दूषित हुआ था। मई में यहां 64 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए थे। जांच में सभी 64 लोगों में क्रोमियम और पांच में मर्करी पाया गया है। 20 लोगों में मानक से अधिक क्रोमियम मिला है। सीएमओ डॉ. एके सिंह के अनुसार फिलहाल किसी भी ग्रामीण में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है।

पढ़ें :- संगम नगरी में गंगा उफान पर, काशी के सभी 84 घाट पूरी तरह से जलमग्न, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...