1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Beauty tips: डार्क लिप्स से हैं परेशान, तो टिप्स को फॉलो करने से होंठ होंगे सॉफ्ट और गुलाबी

Beauty tips: डार्क लिप्स से हैं परेशान, तो टिप्स को फॉलो करने से होंठ होंगे सॉफ्ट और गुलाबी

होंठ चेहरे की खूसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं। वहीं अगर यह काले, रुखे और फटे हुए हो तो चेहरा बहुत भद्दा दिखता है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके होंठो का कालापन दूर करके गुलाबी बना सकते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

होंठ चेहरे की खूसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं। वहीं अगर यह काले, रुखे और फटे हुए हो तो चेहरा बहुत भद्दा दिखता है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके होंठो का कालापन दूर करके गुलाबी बना सकते हैं।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

इसके लिए होंठो पर हल्दी और दूध का इस्तेमाल कर सकते है। एक कटोरी में एक चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी को मिक्स कर लें। इसे होंठो पर लगा कर पांच से दस मिनट तक लगा रहने दे। फिर धो लें।

इसके इलावा शहद और चीनी से भी होंठो का कालापन दूर कर सकते हैं। एक चम्मच शहद और एक चम्मच चीनी को मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब को होठो पर उंगलियों से मलें। हल्के हाथों से रगड़े। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से होंठ पर जमी काली परत साफ हो जाएगी।

होंठ सॉफ्ट और गुलाबी नजर आने लगेंगे। नींबू और चीनी को साथ मिलाकर भी स्क्रब बना सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिला लें। कुछ दिन इस मिश्रण को होंठों पर नियमित तौर पर लगाएंगे तो होंठ गुलाबी नजर आने लगेंगे।

चुकुंदर के रस को जस का तस ही होंठों पर लगाया जा सकता है। एलोवेरा जैल में भी चुकुंदर का रस मिलाकर होंठों पर लगाया जा सकता है। इसे रात के समय होंठों पर लगाकर रख सकते हैं।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...