HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत-बांग्लादेश मैच से पहले बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ‘आज ग्वालियर को मिलेंगी दो सौगातें…’

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ‘आज ग्वालियर को मिलेंगी दो सौगातें…’

Jyotiraditya Scindia's Statement on India-Bangladesh T20I Match: करीब 14 साल बाद ग्वालियर आज रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करनेवाला है। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20आई सीरीज का पहला मैच शहर के नवनिर्मित न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, मैच से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस स्टेडियम को लेकर मीडिया से बातचीत की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Jyotiraditya Scindia’s Statement on India-Bangladesh T20I Match: करीब 14 साल बाद ग्वालियर आज रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करनेवाला है। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20आई सीरीज का पहला मैच शहर के नवनिर्मित न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, मैच से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस स्टेडियम को लेकर मीडिया से बातचीत की है।

पढ़ें :- नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गिरिराज सिंह सहित 20 बड़े सांसद लोकसभा से रहे गायब, बीजेपी ले सकती है एक्शन

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “आज ग्वालियर को दो सौगातें मिल रही हैं। पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज ग्वालियर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के लिए पहली बार ग्वालियर को टी20 मैच मिल रहा है और यह इतिहास रचने जा रहा है।” उन्होंने कहा, “कल मैंने भी स्टेडियम का निरीक्षण किया था और यह अच्छा लग रहा है कि मेरे पिता का सपना था कि ग्वालियर से श्योपुर तक नैरो गेज ट्रेन को ब्रॉड गेज में बदला जाए। हम मेमू ट्रेन का उद्घाटन कर रहे हैं और यह जल्द से जल्द पूर्ण रूप ले ले। मेरा प्रयास है कि यह श्योपुर और फिर कोटा तक जाये।”

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई मैच में श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन स्थल होगा। इससे पहले पुराने स्टेडियम यानी कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी मैच साल 2010 में खेला गया था, उस समय सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। वहीं, करीब 14 साल बाद एक बार फिर ग्वालियर में भारतीय टीम मैच खेलने उतरेगी। यह पहला मौका होने जा रहा है, जब ग्वालियर में कोई टी20आई मैच खेला जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...