1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच से पहले सांसद जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी को दिया खास तोहफा, ट्वीट कर किया ऐलान

क्रिकेट विश्वकप फाइनल मैच से पहले सांसद जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी को दिया खास तोहफा, ट्वीट कर किया ऐलान

विश्वकप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव में रालोद अध्यक्ष व सांसद चौधरी जयंत सिंह (RLD President and MP Chaudhary Jayant Singh) ने स्टेडियम बनवाने का ऐलान किया है। जयंत ने ट्वीट कर कहा कि वह अपनी राज्यसभा सदस्य की निधि से स्टेडियम बनवाने के लिए तैयार हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्वकप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव में रालोद अध्यक्ष व सांसद चौधरी जयंत सिंह (RLD President and MP Chaudhary Jayant Singh) ने स्टेडियम बनवाने का ऐलान किया है। जयंत ने ट्वीट कर कहा कि वह अपनी राज्यसभा सदस्य की निधि से स्टेडियम बनवाने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

बता दें कि क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup) के सभी मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं उनके गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी घोषणाएं शुरू हो गई हैं।

पढ़ें :- Rishabh Pant Fit : विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत पूरी तरह फिट, आईपीएल 2024 से मोहम्मद शमी हुए बाहर

रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि वह मोहम्मद शमी के गांव में अपनी निधि से स्टेडियम बनवाने के साथ ही खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोबारा यह भी ट्वीट किया कि डीएम अमरोहा के प्रस्ताव का इंतजार रहेगा।

खेलों के लिए हमारे कार्य देखकर सरकार ने लिया फैसला

जहां चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) ने मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम बनवाने व खेल सुविधाएं बढ़ाने की पेशकश कर दी। वहीं सरकार ने भी वहां मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा कर दी और उसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई। इसको लेकर चौधरी जयंत सिंह कहते हैं कि खेल व खिलाड़ियों के लिए हमारे कार्य को देखकर अब सरकार को फैसले लेने पड़ रहे हैं। मोहम्मद शमी के गांव में भी खेल सुविधाओं के लिए डीएम अमरोहा के प्रस्ताव का इंतजार किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...