HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिना भेदभाव के गांव, गरीब और नौजवान तक पहुंच रहा है सभी योजनाओं का लाभ: सीएम योगी

बिना भेदभाव के गांव, गरीब और नौजवान तक पहुंच रहा है सभी योजनाओं का लाभ: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत जनपद मेरठ, बस्ती, चन्दौली, महोबा एवं बाराबंकी के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश वासी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊपर उठा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत जनपद मेरठ, बस्ती, चन्दौली, महोबा एवं बाराबंकी के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश वासी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊपर उठा रहे हैं। आज देश में गरीबों के लिए सिर्फ योजनाएं ही नहीं बन रही हैं बल्कि उनका क्रियान्वयन भी हो रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गांव, गरीब और नौजवान तक पहुंच रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली लाना है।

पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्ष में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की है। वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठ बढ़ने के साथ ही देश के अंदर अत्याधुनिक इन्फ्रस्ट्रक्चर का विकास हुआ है। सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के लोगों को मिल रहा है। दुनिया की एजेंसियां यह मानती हैं कि भारत में साढ़े नौ वर्ष में 13 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए हैं। किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से कृषकों के जीनव में व्यापक परिवर्तन आया है।

पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता

मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश में 57,709 ग्राम पंचायतों में से अब तक 36,983 ग्राम पंचायतों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सफलता के साथ आगे बढ़ी है। लगभग 2.75 करोड़ लोगों के साथ अब तक सीधे संवाद से यात्रा जुड़ी है। उत्तर प्रदेश में विगत साढ़े 6 वर्षों में 55.5 लाख गरीबों को आवास मिले हैं, 03 करोड़ गरीबों को शौचालय मिले हैं, 1.75 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के फ्री कनेक्शन मिले हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...