1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Benefits of date palm: हड्डियां करनी है मजबूत या ब्लड प्रेशर करना है कंट्रोल, ऐसे करें खजूर का सेवन…कई समस्या का रामबाण इलाज

Benefits of date palm: हड्डियां करनी है मजबूत या ब्लड प्रेशर करना है कंट्रोल, ऐसे करें खजूर का सेवन…कई समस्या का रामबाण इलाज

स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए डॉक्टर हमेशा फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं. फलों में वो पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे शरीर दुरुस्त और हेल्थ अच्छी रहती है. फलों की लिस्ट में ऐसा ही एक फल खजूर है. खजूर मिठास से भरा फल होता है, जिसे खाने से शरीर को कई लाभ होते हैं. इसका इस्तेमाल कई लोग चीनी की जगह चीनी के रूप में भी करते हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Benefits of date palm: स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए डॉक्टर हमेशा फलों का सेवन करने की सलाह देते हैं. फलों में वो पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनसे शरीर दुरुस्त और हेल्थ अच्छी रहती है. फलों की लिस्ट में ऐसा ही एक फल खजूर है. खजूर मिठास से भरा फल होता है, जिसे खाने से शरीर को कई लाभ होते हैं. इसका इस्तेमाल कई लोग चीनी की जगह चीनी के रूप में भी करते हैं.

पढ़ें :- Summer Health Tips For Students : गर्मियों में छात्र स्वास्थ्य पर दें विशेष ध्यान ,ऊर्जा से भरे रहें

आपको बता दें, फाइबर से युक्त इस फल को खाने से कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है. रोजाना सुबह सबसे पहले दो-तीन खजूर का सेवन करना चाहिए. दोपहर के नाश्ते के रूप में भी खाने पर खजूर का स्वाद सबसे अच्छा लगता है. यह चीनी की क्रेविंग को खत्म करने का एक शानदार विकल्प है.

खजूर भिगोने के फायदे

खजूर को पानी में भिगोकर रखने से उसमें मौजूद टैनिन या फाइटिक एसिड निकल जाता है. इसके बाद हमारे लिए इससे पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित करना भी आसान हो जाता है. भिगोए हुए खजूर को खाने से उन्हें पचाना भी आसान हो जाता है. अगर आप खजूर का स्वाद लेना चाहते हैं और उनसे पोषक तत्वों को भी हासिल करना चाहते हैं तो खाने से पहले रात में 8-10 घंटे के लिए इसे भिगोकर रख दें.

खजूर में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जैसे- कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन K, विटामिन B, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक आदि. ये सभी पोषक तत्व हमे कई रोगों से बचाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं खजूर खाने से शरीर को किस-किस तरह के फायदे मिलते हैं?

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर
  • रोजाना खजूर खाने से आपको कब्ज से राहत मिलेगी.
  • बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलेगी.
  • ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.
  • हड्डियां मजबूत रहेंगी.
  • मस्तिष्क के कार्य में तेजी आएगी.
  • थकान और कमजोरी से छुटकारा मिलेगा.
  • एनीमिया के रोगियों के लिए फायदेमंद है.
  • बवासीर की समस्या को खत्म करने में मददगार है.
  • त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
  • शारीरिक ताकत और स्टेमिना बढ़ाने में मददगार.
  • हृदय को हेल्दी रखता है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...