सब लोगों को हंसा-हंसाकर उनका दुख-दर्द दूर करने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) इन दिनों शारीरिक पीड़ा से गुजर रही हैं. उनके गॉल ब्लेडर (पित्ताशय) में स्टोन है जिसकी वजह से उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैंस उनके जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
Bharti Singh Health Update: सब लोगों को हंसा-हंसाकर उनका दुख-दर्द दूर करने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) इन दिनों शारीरिक पीड़ा से गुजर रही हैं. उनके गॉल ब्लेडर (पित्ताशय) में स्टोन है जिसकी वजह से उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैंस उनके जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
पिछले दिनों भारती ने अपने व्लॉग में बताया था कि कई दिनों से उनके पेट में दर्द हो रहा था लेकिन जब यह असहनीय हो गया तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में भारती को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी लेकिन उनकी हालत दर्द की वजह से और बिगड़ती जा रही थी. अब वह फिर अस्पताल में भर्ती हैं.
भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी की ही सलाह दी है. यह वीडियो शेयर कर भारती रो पड़ीं क्योंकि वह बेटे गोला को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि मुझे कोई स्टोन न निकले, मुझे मेरे बच्चे से दूर मत करो, मैं कैसे उसके बिना वहां रहूंगी, शूट के तुरंत बाद मैं अस्पताल जाऊंगी.
View this post on Instagram
पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई
भारती ने बताया कि वह फिलहाल काफी दर्द में हैं, जो बर्दाश्त से बाहर है. सर्जरी से पहले डॉक्टरों ने उन्हें पेन किलर्स की हैवी डोज दी हुई है. उन्हें लिक्विड लेने को कहा गया है। उनका आज रविवार (12 मई) को ऑपरेशन होना है. उल्लेखनीय है कि स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में करिअर शुरू करने वाली भारती आज कॉमेडी क्वीन के रूप में पहचान बना चुकी हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.