HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नम्रता के नए गाने कमरिया लॉलीपॉप’ मूव्स ने फैंस के दिलो पर चलाई छूरियां

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नम्रता के नए गाने कमरिया लॉलीपॉप’ मूव्स ने फैंस के दिलो पर चलाई छूरियां

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम का डासिंग नंबर 'कमरिया लॉलीपॉप' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। आते ही इस सॉग ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। ये सॉग सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल के साथ साथ सारे लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुआ है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म राजाराम का डासिंग नंबर ‘कमरिया लॉलीपॉप’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। आते ही इस सॉग ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। ये सॉग सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल के साथ साथ सारे लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुआ है।

पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की बेहतरीन आवाज ने इस गाने को और भी स्पेशल बना दिया है और ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। राजाराम’ के गाने ‘कमरिया लॉलीपॉप’ में खेसारी लाल यादव के साथ डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला भी अपनी शानदार अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं।

नम्रता का अंदाज और परफॉर्मेंस स्क्रीन पर दर्शकों की नजरें नहीं हट रही हैं। उनके बेहतरीन मूव्स के फैंस दीवाने हो गए हैं। हाई-एंड प्रोडक्शन और क्लासी लेवल के म्यूजिक के साथ गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ साल एक अच्छा पार्टी एंथेम साबित हो सकता है।

एक दिन पहले ही रिलीज हुआ गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ यूट्यूब पर फिलहाल 14वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। एक दिन में ही गाने को 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म ‘राजाराम’ की बात करें तो खेसारी लाल यादव फिल्म में भगवान राम का किरदार अदा करते दिखे हैं। इसके अलावा आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,निशा तिवारी,अमित शुक्ला, विनोद मिश्रा,संजय महानंद,सुबोध सेठ,के के गोस्वामी, वीणा पाण्डेय और संजय पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...