HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव: संदीप बडोला बने पांचवी बार अध्यक्ष

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव: संदीप बडोला बने पांचवी बार अध्यक्ष

चुनाव में आठ पदों पर 16 प्रत्याशी द्वारा नामांकन कराया गया। प्रत्येक पद पर दो-दो प्रत्याशी होने के कारण मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रदेश के समस्त जनपदों से आए प्रतिनिधियों द्वारा कल 3031 मतों का प्रयोग किया गया। मतगणना के पश्चात निम्न पदों पर निम्न प्रत्याशी निर्वाचित हुए, जिसमे संदीप बडोला लगातार पांचवीं बार प्रदेश अध्यक्ष बने।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 28 जून को रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज, बाबूगंज लखनऊ में चुनाव अधिकारी मनमोहन मिश्रा, उप चुनाव अधिकारी कपिल वर्मा एवं महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर संजय शैवाल संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन लखनऊ की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव में आठ पदों पर 16 प्रत्याशी द्वारा नामांकन कराया गया। प्रत्येक पद पर दो-दो प्रत्याशी होने के कारण मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रदेश के समस्त जनपदों से आए प्रतिनिधियों द्वारा कल 3031 मतों का प्रयोग किया गया। मतगणना के पश्चात निम्न पदों पर निम्न प्रत्याशी निर्वाचित हुए, जिसमे संदीप बडोला लगातार पांचवीं बार प्रदेश अध्यक्ष बने।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा

चुनाव अधिकारी मनमोहन मिश्रा द्वारा आठों निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला व महामंत्री राजेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहा की प्रदेश स्तर पर फार्मासिस्ट संवर्ग की अनेकों मांगे पिछले लंबे समय से लंबित चल रही है। उन्होंने कहा वर्तमान निर्वाचित कार्यकारिणी पदनाम परिवर्तन, 2005 के बाद नियुक्त फार्मासिस्टों की वरिष्ठता सूची जारी करने, वेतन विसंगति दूर कराने, पदों के मानकों में परिवर्तन किए जाने सहित विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सरकार एवं शासन से बात कर दूर कराएगी। उन्होंने कहा अगर आवश्यकता हुई फार्मेसी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए प्रदेश भर के फार्मासिस्ट संवर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी आंदोलन के रास्ते पर जाएंगे

अध्यक्ष – संदीप बडोला मुरादाबाद
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा बाराबंकी, उपाध्यक्ष शालिग्राम त्रिपाठी गोंडा
महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल कानपुर
संगठन मंत्री आर एस राणा आगरा
संयुक्त मंत्री ओ पी सिंह सीतापुर
कोषाध्यक्ष अजय कुमार पांडे लखनऊ
संप्रेक्षक उदय प्रताप सिंह मैनपुरी

 

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...