HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का बड़ा ऐक्शन, अधीर रंजन चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का बड़ा ऐक्शन, अधीर रंजन चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal)  में कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष पद से अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने इस्तीफा दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal)  में कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष पद से अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव और पश्चिम बंगाल में प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Congress General Secretary and in-charge of West Bengal Ghulam Ahmed Mir) ने  दी। बता दें कि सोमवार को ही अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  समेत पश्चिम बंगाल (West Bengal)  के कई नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ मीटिंग हुई थी। इसी मीटिंग में ही उन्हें हटाने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- EVM को दोष देना बहुत आसान है, कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों का फायदा भाजपा को मिला : असदुद्दीन ओवैसी

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  1999 से लगातार बहरामपुर सीट से लोकसभा सांसद थे। बीते साल वह लोकसभा में कांग्रेस के नेता थे। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें टीएमसी के युसुफ पठान के सामने हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल (Congress General Secretary Venugopal) ने पहले ही कांग्रेस नेताओं से कहा था कि अगर राज्य में कोई नेतृत्व की समस्या है तो लोग ईमेल या फिर संदेश के माध्यम से अपनी बात रख सकते हैं।

बता दें कि जिन लोगों को दिल्ली बुलाया गया था उनमें अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) , राज्य में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्या, अबुदुल मन्नान, दीपा दासमुंशी, अमिताभ चक्रवर्ती, नेपाल महतो, मनोज चक्रवर्ती, ईशा खान चौधरी शामिल थीं। दीपा दासमुंशी कांग्रेस महासचिव के साथ ही केरल, तेलंगाना और लक्षद्वीप की प्रभारी हैं।

अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  की जगह फिलहाल नए अध्यक्ष का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि चुनाव के वक्त अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary)  और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच टकराव नजर आया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष को दखल देना पड़ा था। वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में चुनाव में कांग्रेस से दूरी भी बना ली थी। पश्चिम बंगाल (West Bengal)  में इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस को केवल एक सीट मिली है।

पढ़ें :- केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछा सवाल, क्या बेईमानी करके सत्ता हासिल करना आपको या आरएसएस को मंजूर है?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...