1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन: BSF चीफ नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया पद से हटाए गए; जानें पूरा मामला

गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन: BSF चीफ नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया पद से हटाए गए; जानें पूरा मामला

BSF DG and BSF Special DG News: जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी घुसपैठ की घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह-मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्रालय ने बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल और बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को उनके पद से हटा दिया है। वहीं, अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल और खुरानिया को ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

BSF DG and BSF Special DG News: जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी घुसपैठ की घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह-मंत्रालय (Union Home Ministry) ने बड़ा एक्शन लिया है। मंत्रालय ने बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल (BSF DG Nitin Aggarwal) और बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया (BSF Special DG YB Khurania) को उनके पद से हटा दिया है। वहीं, अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल और खुरानिया को ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल (BSF DG Nitin Aggarwal) और बीएसएफ के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया (BSF Special DG YB Khurania) को हटाने के फैसले को Premature repatriation कहा है। माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में पिछले एक साल से हो रही लगातार आतंकियों की घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं के कारण वरिष्ठतम अधिकारियों पर गाज गिरी है। घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन है।

नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं, जबकि वाईबी खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं। अग्रवाल ने पिछले साल जून में बीएसएफ के प्रमुख का कार्यभार संभाला था। विशेष डीजी (पश्चिम) के रूप में खुरानिया पाकिस्तान सीमा पर बल का नेतृत्व कर रहे थे। माना जा रहा है कि जल्द ही बीएसएफ के डीजी और स्पेशल डीजी पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...